A school child died in a road accident : सड़क हादसे में बच्चे की मौत,उग्र भीड़ ने वाहन को किया आग के हवाले

 A school child died in a road accident :

A school child died in a road accident :  सड़क हादसे में बच्चे की मौत,उग्र भीड़ ने वाहन को किया आग के हवाले

 A school child died in a road accident :  रायपुर !  छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में सड़क दुर्घटना में एक स्कूली बच्चे की मौत और दूसरे के घायल होने से भड़के लेागों ने आक्रोश के बीच दुर्घटना को अंजाम देने वाले वाहन हाईवा में आग लगा दी।


यह घटना रायपुर अभनपुर थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक स्कूल जा रहे दो बच्चों को हाईवा ने टक्कर मार दी। घटना में एक स्कूली बच्चे की जान चली गयी, वहीं एक बच्चे की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है। गंभीर बच्चे को अभनपुर अस्पताल में भर्ती के बाद रायपुर रेफर करने की तैयारी चल रही है।


जानकारी के मुताबिक बच्चे अभनपुर के तोरला स्कूल में पढ़ते थे। दोनों बच्चे आपस में साथी है, आज एक साथ दोनों बच्चे बाइक से स्कूल जा रहे थे, इसी दौरान मुरूम से भरे एक हाईवा ने बच्चों की बाइक को टक्कर मार दी। घटना में स्कूली छात्रों की पल्सर बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी।
घटना के बाद तुरंत ही पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक गांववालों का गुस्सा भड़क गया था।

B.Ed Exam: सपना देख रहे परीक्षार्थी, परीक्षा के 50 दिन बाद भी परिणाम नहीं हुए घोषित, रिजल्ट में देरी के कारण काउंसिलिंग में विलंब

 A school child died in a road accident : ग्रामीणों ने हाईवा में आग लगा दी। पुलिस ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक आग भड़क चुकी थी। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।