Rajasthan Secondary Education Department : चाकूबाजी की घटना के मामले में प्राचार्य निलंबित

Rajasthan Secondary Education Department :

Rajasthan Secondary Education Department :  स्कूल में चाकूबाजी की घटना के मामले में प्राचार्य निलंबित

Rajasthan Secondary Education Department :  उदयपुर !   राजस्थान माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक आशीष मोदी ने उदयपुर में छात्रों के बीच हुई चाकूबाजी की घटना के मामले में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भटियानी चोहट्टा के प्राचार्य ईशा धर्मावत को निलंबित कर दिया गया है।


मोदी ने मंगलवार शाम को इस संबंध में आदेश जारी कर करते हुये कहा कि इस मामले में पृथम दृष्टया विद्यालय प्रशासन को दोषी ठहराया गया है। निलंबन समय के दौरान प्राचार्य धर्मावत का मुख्यालय माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर रहेगा।
इसी प्रकार, शिक्षा विभाग के उदयपुर के संयुक्त निदेशक महेंद्र कुमार जैन ने कक्षा अध्यापक राकेश कुमार जारोली को एपीओ करते हुये उनके विरुद्ध विभागीय जांच बैठाने के आदेश दिये हैं। इस दौरान श्री जारोली को अपनी उपस्थिति सीबीईओ भैंसरोड़गढ़ जिला चित्तौड़गढ़ देनी होगी।

Traditional festival of Chhattisgarh : सारागांव में धूमधाम से किया गया भोजली का विसर्जन…देखे VIDEO
Rajasthan Secondary Education Department :   गौरतलब है कि उदयपुर जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल की ओर से इस संबंध में शिक्षा विभाग को पत्र लिखा गया था। मृतक छात्र देवराज के परिजनों और प्रशासन के शव का पोस्टमार्टम करने के समय अन्य मांगों के साथ विद्यालय प्रशासन पर कार्रवाई की मांग की थी।