Bharat Bandh on 21st August : 21 अगस्त को भारत बंद सफल होगा या फ्लॉप, छत्तीसगढ़ में बस पब्लिक सुविधा सब चालू रहेगी दुकान खुले रहेंगे……..पढ़े पूरी खबर

Bharat Bandh on 21st August :

Bharat Bandh on 21st August : छत्तीसगढ़ में बस पब्लिक सुविधा सब चालू रहेगी दुकान खुले रहेंगे

21 अगस्त को भारत बंद: क्या होगा बंद और क्या रहेगा खुला, जानें इसके कारण

 

Bharat Bandh on 21st August :  नईदिल्ली/रायपुर । SC/ST Reservation पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ भारत बंद की घोषणा की गई है। आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने 21 अगस्‍त 2024 को पूरा भारत बंद करने की ऐलान किया है। बहुजन समाज पार्टी ने इस बंद का समर्थन किया है।

शोसल मिडिया पर इस बंद को लेकर चर्चा जोरों पर है। सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकारों को SC/ST Reservation में क्रीमी लेयर लागू करने की अनुमति दी है। कोर्ट का कहना है कि जिन्हें वास्तव इसकी जरूरत है उन्हें प्राथमिकता मिलनी चाहिए। इस बंद का उद्देश्य इस फैसले को वापस लेने की मांग करना है।

बंद के दौरान हाई अलर्ट में पुलिस प्रशासन को रखा गया है।पुलिस प्रशासन और जिला अधिकारीयों को अलर्ट मूड पर रखा गया है। खासकर उत्तर प्रदेश को संवेदनशील माना गया है। इसलिए पुलिस प्रशासन को बंद के दौरान व्यापक सुरक्षा के कदम उठाने निर्देशित किया गया है.

21 अगस्‍त 2024 को पूरा भारत बंद रहेगा। SC/ST Reservation पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का जवाब देते हुए आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने कल भारत बंद का ऐलान किया है। किसी भी तरह के तनाव से बचने के लिए राज्‍यों के हर जिले में पुलिस तैनात कर दी गई है।
दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने राज्‍यों को एससी एसटी ग्रुप के अंदर सब कैटेगरी बनाने के लिए कहा है। कोर्ट के अनुसार, जिन लोगों को वास्‍तव में इसकी जरूरत है, उन्‍हें रिजर्वेशन में प्राथमिकता मिलनी चाहिए। कोर्ट के इस फैसले पर बहस छिड़ गई है। कई सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने इसका विरोध किया है। अगर आप कामकाजी हैं और कल सुबह घर से बाहर निकल रहे हैं, तो पहले जान लें कल क्या खुला रहेगा और क्या बंद।

 

Raipur Crime News : पुलिस के सूझबूझ एवं तत्परता से सोने चांदी के जेवरात, नगदी रकम के साथ आरोपी विजय पाण्डेय गिरफ्तार

Bharat Bandh on 21st August :   रिपोर्ट के अनुसार, सभी बाजार बंद रहेंगे। हालांकि, मार्केट ऑर्गेनाइजेशन ने अब तक इस बात की पुष्टि नहीं की है। माना जा रहा है कि बंद का असर पब्लिक ट्रांसपोर्ट और प्राइवेट ऑफिसेस पर पड़ सकता है। लेकिन एंबुलेंस सहित इमरजेंसी सर्विसेज चालू रहेंगी।

छत्तीसगढ़ में बस पब्लिक सुविधा सब चालू रहेगी दुकान खुले रहेंगे !