Beware of bad roads and potholes : जर्जर सड़क व गड्ढों से सावधान, खल्लारी के युवाओं ने बेशरम पेड़ के टहनियों को सड़क पर रोपे

Beware of bad roads and potholes :

Beware of bad roads and potholes :  खल्लारी सड़क मार्ग पर बन गए छोटे – बडे़ गड्ढे राहगीरों को हो रही है परेशानी, ग्रामीण युवाओं ने बेशरम पेड़ के टहनियों को सड़क पर रोपे

 

 

Beware of bad roads and potholes :  खल्लारी !  राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 353 से खल्लारी माता मंदिर की ओर जाने वाली सड़क मार्ग कंडम हो चुका है। बारिश के चलते सड़क की परते जगह – जगह से उखड़ गई है। साथ ही सड़क मार्ग में कई जगहों में छोटे – बड़े गड्ढे भी हो चुके हैं। मार्ग में गड्डों के कारण दुर्घटना का अंदेशा बढ़ गया है। जिसके चलते राहगीर को जर्जर सड़क व गड्ढों से सावधान करने और गड्ढों के कारण दुर्घटना न हो इस उद्देश्य से खल्लारी के ग्रामीण युवा भेखलाल पटेल ने अपने ग्रामीण साथीयों में लक्की सूर्यवंशी, परमेश्वर लोहार, फगुआ खड़िया, एवन यादव, सचिन चौहान, अनिल सोनवानी, गिरधारी यादव, देवसिंह ध्रुव, ट्यूशन पांडे, रितेश ठाकुर, नरेंद्र यादव संहित आदि ग्रामीण युवाओं ने एकजुट हो बेशरम पेड़ के टहनियों को सड़क मार्ग के गड्ढों में रोपीत कर सड़क मार्ग के जर्जर स्थित व गड्ढों के बदहाली को सुधारने की मांग किये हैं।

बता दें की यह दो किलो मिटर तक की सड़क मार्ग नेशनल हाईवे क्रमांक 353 से खल्लारी माता मंदिर मार्ग होते हुये, मेला स्थल तक सड़क मार्ग की स्थिति कंडम हो चुका है। वहीं इन दिनों बरसात के चलते सड़क की बदहाली से हर कोई परेशान है। सड़क की स्थिति – सुधारने और इस मार्ग को – चौड़ीकरण करने स्थानीय लोग भी कई बार मांग करते थक चुके हैं। इसके बाद भी शासन प्रशासन के कान में जुं तक नहीं रेंग रहीं है।

वहीं मंदिर मार्ग के प्रवेश द्वार में लगे काला – ग्रेनाइट मार्बल पत्थर भी पिछले – कुछ वर्षों से लगातार टूट – टूटकर गिर रहे हैं। जिससे इस मार्ग में चलने वाले राहगीरों के अलावा प्रतिदिन माता के दर्शन करने पहुंचने वाले सैकड़ों श्रद्धालु व दर्शनार्थी सड़क और प्रवेश द्वार की खराब जर्जर स्थित को देख परेशान नजर आते हैं।

यह सड़क मार्ग नेशनल हाईवे-353 से होकर खल्लारी माता मंदिर के अलाव खल्लारी बस्ती की ओर भी जाता है। यहां प्राथमिक से लेकर हायर सेकेंडरी तक स्कूल भी संचालित है। आसपास के गांव से सैकड़ों स्कूली बच्चे के साथ विभिन्न जरूरत के लिए इस सड़क मार्ग से गुजरते हैं। वहीं खल्लारी का यह सिंगल सड़क मार्ग बहुत ही महत्वपुर्ण मार्गो में से है। इस मार्ग में मंदिर और स्कुल, विद्यालय के आलावा अस्पताल, ग्राम पंचायत कार्यालय, बिजली आॅफिस, पटवारी कार्यालय, स्कुलीय बच्चों का हाॅस्टल आदि संस्थानों में प्रतिदिवस सैंकडों के संख्या में लोगों का आना जाना इस मार्ग से होता है। इसके बाद भी इस मार्ग की बदहाली को सुधारने में पंचायत से लेकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व शासन – प्रशासन गम्भीर नहीं है।

Rakhi festival of brother and sister love :  बहनों ने भाइयों की कलाइयों में बांधी स्नेह की डोर, प्रेम और उमंग से मना रक्षाबंधन, भाई- बहन का प्यार राखी का त्यौहार

Beware of bad roads and potholes :   जिसके चलते आवागमन में सबसे ज्यादा परेशानी स्कुली बच्चों और अस्पताल जाने वाले मरीजों को होती है। सड़क की जर्जर स्थिति के कारण लोगों को हिचकोले खाते इस मार्ग से जाना पड़ता है। जब भी सड़क मार्ग की चौड़ीकरण करने की मांग होती है तो सम्बन्धित विभाग इस जर्जर मार्ग के गड्ढों और उखडे़ सड़क परतें में महज खाना पुर्ति के लिए बजरी और डामर का लीपापोती कर अपना काम निकाल लेती है। किन्तु खल्लारी सड़क मार्ग का कायकल्प के दिशा में चौंडीकरण व सौदर्यींकरण को लेकर जनप्रतिनिधि से शासन – प्रशासन कुछ नहीं कर पा रहीं है।