Raksha Bandhan : सीतापुर क्षेत्र के विधायक को राखी बांधने के लिए उमड़ी बहनों की – जन सैलाब,देखे VIDEO

Raksha Bandhan

हिंगोरा सिंह

Raksha Bandhan :  13 साल कलाई सुनी के बाद अब राखी से एक साथ भर रही हैं कलाई – राम कुमार टोप्पो

 

Raksha Bandhan :   सीतापुर !  रक्षाबंधन का त्यौहार भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक होता है आज के दिन बहनें अपने भाई को रक्षासूत्र बांधती हैं और भाई की लंबी उम्र की कामना करती हैं. वहीं भाई अपनी बहनों को रक्षा का वचन देते हैं !

आज भाई-बहन का कुछ अनोखा रिश्ता देखने को मिला ! आपको बता दें सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो अपने विधानसभा क्षेत्र के इकलौते लाडले भाई कहलाते हैं आज रक्षाबंधन के दिन सीतापुर के सांस्कृतिक भवन में सामुहिक रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जहां क्षेत्र भर की बहने सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो को राखी बांधने के लिए पहुंचे थे, जहां हजारों की संख्या में बहनों ने अपने विधायक को राखी बांधी, यह राखी बांधने का सिलसिला चुनाव समय से ही चलते रहा है जब राम कुमार टोप्पो चुनाव प्रचार के निकलते थे तब उन्हें क्षेत्र की बहने राखी बांधा करती थी चुनाव के दौरान रामकुमार टोप्पो को लगभग दस हजार बहनों ने राखी बांधी थी वह सिलसिला आज देखने को मिला क्षेत्र की बहने अपने विधायक रामकुमार टोप्पो को राखी बांधने के लिए हजारों की भीड़ उमड पड़ी !

वही विधायक रामकुमार टोप्पो ने राखी बांधने आए सभी बहनों को चंदन का पौधा भेंट करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी !

सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो अपने क्षेत्र के हजारों बहनों के लाडले भाई के रूप जाने जाते हैं उनकी लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है कि हजारों बहनें कतार में खड़े हो कर बारी बारी से उनको रखी बांध रहें थे !

 

 

Bilaspur Sarkanda Police : 21 लाख लेने के बाद भी नहीं की रजिस्ट्री ,एफआईआर के बाद आरोपी फरार

Raksha Bandhan :  वही विधायक रामकुमार टोप्पो ने बताया, कि आज विधायक बनने के बाद पहली बार क्षेत्र के हजारों बहनों ने राखी बांधकर मुझे शुभकामनाएं दी है, हमारी कलाई 13 साल सुनी थी जो आज एक साथ राखी से भर रही है और हमें सीतापुर लाने में बहनों की अहम भूमिका है !

Related News