Saraipali Latest News आदिवासी समाज के सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 5 लाख रूपये राशि स्वीकृत करने की बड़ी घोषणा
Saraipali Latest News सरायपाली ! अंचल के ग्राम बड़े साजापाली में आयोजित विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम पूर्व विधायक राजा देवेंद्र बहादुर सिंह के मुख्य आतिथ्य एवं क्षेत्रीय विधायक चातुरी नंद के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ आदिवासी समाज के ईष्ट देव की पूजा अर्चना कर की गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरायपाली विधायक चातुरी नंद ने कहा कि आदिवासी समाज प्रकृति पूजक है, जल, जंगल और जमीन को सहजने में उनकी अहम भूमिका है। प्रकृति संरक्षण आदिवासी समाज के रीति रिवाज में समाहित है। उन्होंने आदिवासी समाज के संवैधानिक अधिकारों के संरक्षित करने की बात कही।
आदिवासी समाज की मांग पर सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 5 लाख रूपये की राशि देने की बड़ी घोषणा की।
कार्यक्रम को पूर्व विधायक देवेंद्र बहादुर सिंह ने भी संबोधित किया। उन्होंने आदिवासी समाज को एकजुट होकर समाज हित में कार्य करने का आह्वान किया।
Saraipali Latest News कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य नोविना जगत, विधायक प्रतिनिधि घसिया सिदार, ईश्वर सिंह सिदार, चंद्रहास नाग, उपेंद्र नाग, फागुलाल बरिहा, डॉ योगेश बरिहा, महेत्तर लाल सिदार, नारायण सिंह बरीहा, मंगलू मुंडा, नरेश पोर्ते, बृज बिहारी जगत, अरविंद बरीहा, ईश्वर भारद्वाज, ब्रिज सिदार, टिकेश्वर पटेल, महेंद्र नायक, सरजू लाल सिदार, उतरा सिदार, समेत आदिवासी समाज के गणमान्य नागरिक एवं बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।