Baloda bazar violence case : भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी पर मचा बवाल……देखे VIDEO
Baloda bazar violence case : रायपुर ! 10 जून 2024 को प्रदेश के बलौदा बाजार जिले में सतनामी समाज द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से किए जा रहे प्रदर्शन के बीच दोपहर 2:00 बजे के दौरान प्रदर्शन के बीच बड़ी संख्या में असामाजिक तत्व प्रदर्शन में शामिल हुए जिसके बाद प्रदर्शन इतना उग्र हुआ जिसके चलते प्रदर्शनकारियों की आड़ में सामाजिक तत्वों ने बलौदा बाजार के एसपी और कलेक्ट कार्यालय दोनों को ही आग के हवाले कर दिया साथ ही वहां खड़े वाहनों को भी आग के हवाले असामाजिक तत्व ने किया था जिसमें बड़ी संख्या में सरकारी संपत्ति का नुकसान तो हुआ ही साथ ही एसपी कार्यालय व कलेक्ट में मौजूद सालों पुराने परंतु महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जलकर खाक हो गई इस पूरे मामले पर बलौदा बाजार पुलिस ने कार्यवाही करते हुए लगभग 200 लोगों को इस पूरी घटनाक्रम में गिरफ्तार किया परंतु बीते दिनों बलोदा बाजार हिंसा मामले में भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार किए जाने के बाद बलौदा बाजार का मामला एक बार फिर से तुल पकड़ चुका है।
Baloda bazar violence case : 10 जून 2024 को बलौदाबाजार में हुई हिंसा जिसमें बलौदाबाजार के एसपी कार्यालय के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय को प्रदर्शन कार्यों द्वारा आग के हवाले कर दिया गया पूरे मामले पर पुलिस प्रशासन के द्वारा कार्रवाई करते हुए लगातार गिरफ्तारिया की जा रही है..साथ ही कई लोगों द्वारा सरेंडर भी किया जा रहा है इस बीच भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव को जांच के लिए बलौदा बाजार पुलिस द्वारा लगातार बुलाया गया पर विधायक देवेंद्र यादव जांच में पूछताछ के लिए उपस्थित नहीं हुए लगभग तीन बार नोटिस भेजने के बावजूद जांच में पूछताज के लिए उपस्थित न होने पर बलौदा बाजार पुलिस ने कार्यवाही करते हुए विधायक देवेंद्र यादव को उनके निवास से गिरफ्तार कर लिया गया और रायपुर स्थित जेल लाया गया गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस द्वारा सत्ता पक्ष पर द्वेष पूर्ण तरीके से कार्रवाई किए जाने का आरोप कांग्रेस के कई नेताओं द्वारा लगाये जा रहा है तो वही भाजपा इस कार्यवाही को विधिवत कार्यवाही बात कर इस पूरे मामले से किनारा कर रही है
तो वही गिरफ्तारी के बाद बलौदा बाजार एसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि 10 जून को घाटी घटना के परिपेक्ष में अपराध कायम किया गया था और उसमें पाए गए साक्षी के आधार पर उन्हें विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया है।
वही बलौदाबाजार हिंसा मामले में भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार किए जाने को लेकर कांग्रेस प्रदेश दीपक बैज ने कार्यवाही को दुर्भावना पूर्वक द्वेष पूर्ण करवाई बताई साथ ही कहा कि यह कार्रवाई पूरी तरीके से बदलापुर की राजनीति से प्रेरित होकर की गई कार्रवाई है इसका छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी पूरी तरीके से विरोध करती है
साथ ही प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी कार्रवाई को लेकर कहा कि यदि देवेंद्र यादव भी इस षड्यंत्र में शामिल है तो पुलिस को इस पूरे मामले में साक्ष्य प्रस्तुत करने चाहिए साथ ही कहा कि सरकारी तो आती जाती रहती हैं परंतु आप ऐसा कोई भी कार्य न करे जिससे आप नजरे भी ना मिला पाए…
तो वही देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है यह किसी भी प्रकार का राजनीतिक षड्यंत्र नहीं है विधायक है देवेंद्र यादव पुलिस सोच समझ कर कार्यवाही कर रही है
तो वही बलौदा बाजार हिंसा मामले में 200 लोगों की गिरफ्तारी होने के बाद विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी पश्चात एक बार फिर से प्रदेश में बलौदा बाजार हिंसा का मामला चर्चाओं का विषय बन चुका है जिस पर प्रदेश की दोनों ही राजनीतिक पार्टी आरोप प्रत्यारोप करते हुए नजर आ रही है और अब देखना खास होगा कि आगे इस पूरे मामले में क्या कुछ खुलकर सामने आता है और दोषियों पर किस प्रकार से प्रशासन और सरकार द्वारा कार्रवाई की जाती है