Community Health Center Basna : कोलकाता डॉक्टर के साथ हुए घटना के विरोध में प्रदर्शन व कैंडल मार्च सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसना
Community Health Center Basna : बसना ! बंगाल में महिला डॉ मोमिता के साथ रेप हत्या एवम जघन्य अपराध के विरोध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसना के समस्त अधिकारी कर्मचारीयो के द्वारा जिसमें सभी डॉक्टर सभी नर्स आर एच ओ , सी एच ओ , एम एल टी, फार्मासिस्ट एवं अन्य सभी स्टाफ काली पट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शन किया गया एवं शाम 6:00 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसना से शहीद वीर नारायण सिंह चौक तक सभी कर्मचारी अधिकारी द्वारा रैली निकालकर विरोध में नारेबाजी करते हुए शहीद वीर नारायण सिंह चौक पहुंचे जहां पर डॉक्टर मौमिता देबनाथ को कैंडल जलाकर भाव विहीन श्रद्धांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन धारण किया गया एवं शासन से महिला सुरक्षा के लिए कठोर कानून बनाने हेतु मांग किया गया और कोलकाता डॉक्टर मौमिता को इंसाफ मिले जिसके लिए सरकार से मांग किया गया !
इस विषय पर पूरे देश, प्रदेश,जिला व ब्लॉक स्तर में सभी गवर्नमेंट व प्राइवेट हॉस्पिटल में विरोध प्रदर्शन हो रहा है आए दिन कुछ ना कुछ अप्रिय घटना महिला कर्मचारियों के साथ हो रहा है जिसके तारतम्य में आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसना के बीएमओ डॉक्टर नारायण साहू के नेतृत्व में आज यह प्रदर्शन मे डॉक्टर जे पी प्रधान, डॉक्टर रमन पण्डा, डॉक्टर संगीता पटेल,
Surguja Police : अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा अमोलक सिंह ढिल्लों द्वारा भेंट कर सम्मानित किया गया
बी पी एम डोलचंद नायक डॉ एस वैष्णव,जीवन साहू, कीर्तिवास प्रधान , महेंद्र साहू, अजीत साव , बाल्मीक , शशिभूषण, सविता बर्मन, क्षीरसागर नायक ,पल्लवी शर्मा, उपेंद्र प्रधान, दुर्जय प्रधान, रमाकांत भोई,लोकेश प्रधान, श्रीकांत साहू , शुभाष राव, विनया साहू समस्त स्टाफ एवं मितानीन सभी उपस्थित थे यह जानकारी स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ महासमुंद जिला अध्यक्ष विनय कुमार प्रधान के द्वारा जानकारी दिया गया।