District Teachers Association Sakti : निर्वाचन को लेकर शिक्षक संघ पदाधिकारियों का बैठक संपन्न

District Teachers Association Sakti :

District Teachers Association Sakti :   निर्वाचन को लेकर शिक्षक संघ पदाधिकारियों का बैठक संपन्न

District Teachers Association Sakti :  सक्ती !   जिला शिक्षक संघ सक्ती की अध्यक्षता में संघ पदाधिकारियों की बैठक दोपहर 2.00 बजे गायत्री मंदिर सक्ती में आयोजित की गई। जिसमें शिक्षक संघ के पदाधिकारियों हेतु निर्वाचन पर चर्चा हुई।

जो इस प्रकार हैचारों विकास खंड के विकास खंड शाखा, तहसील शाखा एवं नगर शाखा के लिए- सक्ती, मालखरौदा, डभरा एवं जैजैपुर के पदाधिकारियों का निर्वाचन अपने अपने विकास खंड में शनिवार दिनांक 24-8-24 दिन शनिवार को दोपहर 1.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक सम्पन्न किया जाना निश्चित किया गया।

विकास खंड सक्ती के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी डायमंड चन्द्रा जी, जिला सह सचिव सक्ती तथा सहा निर्वाचन अधिकारी सोहित कुमार धिरहे विकास खंड मालखरौदा सचिव को नियुक्त किया गया। विकास खंड मालखरौदा के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी गजेन्द्र पटेल, जिला उपाध्यक्ष सक्ती तथा सहा निर्वाचन अधिकारी जयसिंह गबेल जिला सह सचिव एवं हीरामणी वर्मा जिला संगठन सचिव सक्ती को नियुक्त किया गया।

विकास खंड डभरा के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी टीकाराम डनसेना, जिला उपाध्यक्ष तथा सहा निर्वाचन अधिकारी शौकी लाल सिदार को नियुक्त किया गया।

विकास खंड जैजैपुर के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री राधेलाल बरेठ, संभागीय सदस्य बिलासपुर तथा सहा निर्वाचन अधिकारी श्री विरेन्द्र कुमार धिरहे, जिला कोषाध्यक्ष सक्ती को नियुक्त किया गया।

निर्वाचन स्थल – विकास खंड सक्ती के लिए शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय सोंठी, विकास खंड मालखरौदा के लिए कैरियर पब्लिक स्कूल मिशन चौक मालखरौदा,

Shri Maharaja Agrasen Jayanti : सक्ती के अग्रवाल सभा द्वारा की गई श्री महाराजा अग्रसेन जयंती को लेकर बैठक

District Teachers Association Sakti :  डभरा के लिए कर्मचारी भवन डभरा तथा जैजैपुर के लिए आत्मानंद कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय जैजैपुर निश्चित किया गया।