Rakshabandhan Festival : समूह के द्वारा निर्मित राखियां बनी आकर्षण का केंद्र

Rakshabandhan Festival :

Rakshabandhan Festival :  समूह के द्वारा निर्मित  राखियां बनी आकर्षण का केंद्र

Rakshabandhan Festival :  कोरिया !   जिले के बैकुंठपुर जनपद पंचायत में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के अंतर्गत उन्नति महिला स्वयं सहायता समूह के द्वारा निर्मित राखियां आकर्षण का केंद्र बनी है। समूह की बहनों ने जिलेवासियों से अपील की हैं उनके हांथ की स्वनिर्मित पवित्र राखी खरीदें ताकी समूह से जुड़ी दीदियां आर्थिक रुप से सशक्त हो सकें !

भारत सहित समूचे विश्व में बसे भारतीय परिवार 19 अगस्त को भाई बहन के अटूट रिस्ते का रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाना है । बहन भाई को राखी बांधती है भाई जीवन पर्यंत रक्षा करने का वचन देता है । बाजार में राखी की मांग को देखते हुए समूह की महिलाए राखी के निर्माण में लगी हुई है । इस बार इन रखियो को आकर्षक बनाने के लिए समूह की महिलाओं के द्वारा राखी में भगवान गणेश के अलावा राधा कृष्ण एवं अयोध्या में स्थित राम मंदिर की आकृतियों को राखी में पिरोया गया है ।

Rakshabandhan Festival : इस हस्त निर्मित राखियो को बाजार में बेचने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से इन्हें जगह भाई उपलब्ध करवाया गया है।

Kolkata Scandal :  कोलकाता कांड पीड़िता को इंसाफ दिलाने सेवा भवन हॉस्पिटल ने निकाली रैली किया विरोध प्रदर्शन
वहीं कोरिया कलेक्टर चन्दन त्रिपाठी ने भी जिलेवासियों से अपील की हैं बाजारू राखी के बजाय लोकल फॉर वोकल उत्पाद दीदियों के हांथ की बनी शुद्ध रक्षासूत्र यानी राखी अवश्य खरीदें ताकी होने वाले आमदनी से दीदीयां भी आप हम सब की तरह अच्छे से रक्षाबंधन मना सकें।