नई दिल्ली। लाल किला मेट्रो स्टेशन गेट नंबर-1 के निकट सोमवार शाम करीब 6:50 बजे एक ह्युंडई i20 कार में हुए शक्तिशाली विस्फोट ने राजधानी को हिला दिया। धमाके से कार सहित आसपास खड़ी छह गाड़ियां और कई ऑटो जलकर राख हो गए। हादसे में अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई गंभीर रूप से घायल हैं जिनका LNJP अस्पताल में इलाज चल रहा है।
घटनास्थल पर चारों ओर धुआं और मानव अंग बिखरे पाए गए। सूचना मिलते ही 20 से अधिक फायर टेंडर, दिल्ली पुलिस, एनएसजी, एनआईए और फोरेंसिक टीमें मौके पर पहुंचीं। केंद्र सरकार ने इसे संभावित आतंकवादी हमला मानते हुए UAPA के तहत मामला दर्ज किया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने घटनास्थल का दौरा किया और उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए।
दिल्ली, मुंबई सहित देश के सभी महानगरों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। फरीदाबाद पुलिस ने धौज, फतेहपुर टागा और अल-फलाह कॉलेज क्षेत्र में एक हजार से अधिक जवानों के साथ व्यापक सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। क्राइम ब्रांच और रिजर्व पुलिस की टीमें संदिग्ध ठिकानों की तलाशी ले रही हैं।
सिंगापुर ने लाल किला विस्फोट की कड़ी निंदा की है। सिंगापुर के उच्चायुक्त साइमन वोंग ने कहा कि हम इस हमले में मारे गए लोगों और उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। जांच सभी कोणों से जारी है और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं।