8 Safety Tips for Women : ये 8 सेफ्टी टिप्स हैं महिलाओं के लिए बेहद जरूरी, घर से अकेले निकलने पर करें फॉलो, खुद कर सकेंगी अपनी सुरक्षा

8 Safety Tips for Women : 8 सेफ्टी टिप्स हैं महिलाओं के लिए बेहद जरूरी, घर से अकेले निकलने पर करें फॉलो, खुद कर सकेंगी अपनी सुरक्षा

8 Safety Tips for Women : 8 सेफ्टी टिप्स हैं महिलाओं के लिए बेहद जरूरी, घर से अकेले निकलने पर करें फॉलो, खुद कर सकेंगी अपनी सुरक्षा

 

8 Safety Tips for Women : ज्यादातर जगहों पर महिलाओं का घर से अकेले निकलना सेफ नहीं होता है. ऐसे में महिलाएं अक्सर अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित नजर आती हैं. खासकर शाम के समय महिलाओं के खिलाफ होने वाली घटनाएं काफी बढ़ जाती हैं. ऐसे में अगर आप घर से अकेले निकल रही हैं तो कुछ बातों का खास ख्याल रखकर आप अपनी सुरक्षा आसानी से पुख्ता कर सकती हैं.

8 Safety Tips for Women : 8 सेफ्टी टिप्स हैं महिलाओं के लिए बेहद जरूरी, घर से अकेले निकलने पर करें फॉलो, खुद कर सकेंगी अपनी सुरक्षा
8 Safety Tips for Women : 8 सेफ्टी टिप्स हैं महिलाओं के लिए बेहद जरूरी, घर से अकेले निकलने पर करें फॉलो, खुद कर सकेंगी अपनी सुरक्षा

https://jandhara24.com/news/147478/latest-crime-news-husband-reached-his-in-laws-house-in-the-middle-of-the-night-to-pick-up-his-wife-thinking-her-to-be-a-thief/

8 Safety Tips for Women : घर से अकेले बाहर जाते समय महिलाएं कई बार डरी सहमी महसूस करती हैं. हालांकि, ऐसे में कुछ सेफ्टी टिप्स फॉलो करके आप अपनी सुरक्षा खुद सुनिश्चित कर सकती हैं. आइए जानते हैं महिलाओं से जुड़े कुछ जरूरी सेफ्टी टिप्स के बारे में.

World Happiness Day Today 2023 : खुश रहेंगे तो तनाव, एंजायटी होगी दूर, दिल भी रहेगा स्वस्ठ, और भी अनेकों फायदे

बेस्ट बडी के साथ रहें
अकेले घर से बाहर रहने के दौरान आप अपने भाई, बहन, पिता, पति या दोस्त जैसे किसी बेस्ट बडी को फोन कॉल कर सकती हैं. ऐसे में उन्हें अपने घर पहुंचने का समय और ऑटो या कैब का नम्बर बताकर आप खुद को सेफ रख सकती हैं.

सड़क पर रहें सेफ
अकेले होने पर सड़क के किनारे पैदल चलते समय हमेशा ट्रैफिक के अपोसिट डायरेक्शन में चलें. जिससे ट्रैफिक आपको सामने से आता हुआ दिखाई देगा और पीछे से हमला होने का डर कम रहेगा. वहीं बैग या पर्स को सड़क की बजाए दीवार की तरफ रखें. इसके अलावा किसी के पीछा करने पर आसपास मौजूद घर की कॉल बेल बजाकर मदद मांगे.

8 Safety Tips for Women : 8 सेफ्टी टिप्स हैं महिलाओं के लिए बेहद जरूरी, घर से अकेले निकलने पर करें फॉलो, खुद कर सकेंगी अपनी सुरक्षा
8 Safety Tips for Women : 8 सेफ्टी टिप्स हैं महिलाओं के लिए बेहद जरूरी, घर से अकेले निकलने पर करें फॉलो, खुद कर सकेंगी अपनी सुरक्षा

सुरक्षा के साथ करें सवारी
कैब बुक करते समय टैक्सी स्टैंड या टैक्सी सर्विस की मदद लें. वहीं ऑटो भी हमेशा प्री पेड बूथ से ही बुक करें. इससे आपके अलावा दूसरों को भी टैक्सी या आटो की जानकारी रहेगी. साथ ही अकेले सफर करते समय खाली बस में बिल्कुल ना चढ़ें.

रास्तों पर रहें सतर्क
अकेले सफर करते समय सूनसान रास्तों से ना गुजरें. ऐसे में जाने पहचाने और भीड़ भाड़ वालों रास्तों पर चलना बेस्ट रहता है. साथ ही रात के समय अंधेरे रास्तों को भी अवॉयड करें और रोशनी वाले मार्ग पर ही सफर करें.

खुद को रखें तैयार
अकेले सफर के दौरान असुरक्षा महसूस होने पर फौरन ऑटो या कैब का नम्बर किसी करीबी को मैसेज करें. इसके अलावा आप गूगल मैप पर आसपास के पुलिस स्टेशन और पीसीआर की लोकेशन भी चेक कर सकती हैं. साथ ही घर के किसी सदस्य या पुलिस चौकी का नम्बर स्पीड डायल में रखें और जरूरत पड़ने पर तुरंत उस नम्बर पर कॉल करें.

पार्टी में बरतें सावधानी
पार्टी में अकेले शिरकत करने के दौरान अंजान लोगों से पर्याप्त दूरी बनाकर रखें. इसके अलावा आसपास के लोगों पर भी नजर रखें और पार्टी में नशीली चीजों का सेवन भूलकर भी ना करें.

ड्राइव करने के टिप्स
अगर आप घर से बाहर अकेले ड्राइव कर रही हैं तो गाड़ी के सभी शीशों और दरवाजों को लॉक कर दें. इसके अलावा म्यूजिक या फोन कॉल में बिजी होने से बचें. इससे आप मुसीबत के दौरान तुरंत सतर्क हो सकती हैं. वहीं रात के समय गाड़ी को बेसमेंट में पार्क ना करें और गाड़ी के पास पहुंच कर पर्स से चाबी निकालने की बाजए चाबी को पहले से हाथ में रखें.

सेफ्टी टूल्स की मदद लें
अकेले बाहर रहने के दौरान हादसे से बचने के लिए आप कुछ सेफ्टी टूल्स का इस्तेमाल कर सकती हैं. ऐसे में पेपर स्प्रे, नेल फाइलर, सेफ्टी पिन, हाई हील्स, बेल्ट या आसपास पड़े पत्थर को दुपट्टे में लपेट पर हमलावार पर पलटवार करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU