78th Independence Day : 78 वें स्वतंत्रता दिवस की आप सभी को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

78th Independence Day :

78th Independence Day :  78 वें  स्वतंत्रता दिवस की आप सभी को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

78th Independence Day :  आज का पावन दिवस है, माँ भारती के उन वीर सपूतों के नाम जिन्होंने अपना बलिदान केवल इस लिए कर दिया ताकि हमें जीवन दान मिल सके, जो हँसते – हँसते इसलिए मर गये ताकि हम हँसते – हँसते जी सकें और जिन्होंने अपने माथे पर अपने ही हाथों से इसलिए कफ़न बाँध लिया ताकि हम अपने मांथे पर सेहरा सजा सकें।

यह स्वतंत्रता हमें उपहार और उपकार में नहीं अपितु बलिदान से प्राप्त हुई है। अपनों के लहू से प्राप्त इस स्वतंत्रता का मूल्य हमें आज समझना होगा।

देश की रक्षा करना केवल सैनिकों का ही दायित्व नहीं है अपितु अपनी जिम्मदारियों को हम सबको भी पालन करना होगा। प्रत्येक भारतीय एक ज़िम्मेदार नागरिक की तरह जीवन जिएँ तभी भारत माँ का मस्तक गौरव से ऊँचा होगा।

 

78th Independence Day : स्वतंत्रता दिवस पर उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने फहराया तिरंगा, रिमझिम फुहारों के बीच गरिमामय माहौल में मनाया गया 78 वां स्वतंत्रता दिवस

78th Independence Day : माँ भारती का सम्मान व भारतीय आदर्श जीवन मूल्यों का रक्षण करते हुए जीवन जीना वास्तविक अर्थों में यही सच्ची स्वतंत्रता है। संकल्प लें कि हम हमारे भारत के प्रत्येक व्यक्तियों का और उनके परिवारों का सदैव सम्मान करेंगे।
सही शब्दों में स्वन्त्रता का अर्थ यही हैं।

Related News