बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के पलारी विकासखंड के ग्राम लछनपुर मिडिल स्कूल में मिड डे मील के दौरान चौंकाने वाली लापरवाही सामने आई है। यहां भोजन परोसने वाले महिला समूह ने बच्चों को कुत्ते का जूठा खाना खिला दिया। मामले के बाद स्वास्थ्य विभाग ने एहतियातन 78 बच्चों को एंटी-रेबीज का इंजेक्शन लगाया है।

घटना बीते सोमवार की है। जानकारी के मुताबिक, स्कूल में बनी सब्जी को एक आवारा कुत्ता जूठा कर गया था। कुछ बच्चों ने इसकी जानकारी शिक्षकों को दी, जिस पर शिक्षकों ने रसोइयों को चेतावनी देते हुए जूठा खाना न परोसने का निर्देश दिया। बावजूद इसके, महिला समूह ने सब्जी को सुरक्षित बताते हुए 84 बच्चों को वही खाना परोस दिया।
घर पहुंचकर जब बच्चों ने अभिभावकों को यह बात बताई, तो ग्रामीण आक्रोशित हो गए और स्कूल में पहुंचकर शिक्षकों व शाला समिति से शिकायत की। अभिभावकों के दबाव पर बच्चों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्रभारी चिकित्सक डॉ. वीणा वर्मा ने 78 बच्चों को एंटी-रेबीज का टीका लगाया।
मामला सामने आते ही विधायक संदीप साहू ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर घटना की जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। कलेक्टर दीपक सोनी ने घटना की जांच का जिम्मा पलारी एसडीएम दीपक निकुंज को सौंपा है। एसडीएम ने बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों के बयान दर्ज किए, हालांकि रसोइया समूह जांच में शामिल नहीं हुआ है।
ग्रामीणों ने महिला समूह को हटाने और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जांच पूरी होते ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी।