74th Republic Day : ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में शान से लहराया तिरंगा

74th Republic Day : ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में शान से लहराया तिरंगा

उमेश कुमार डहरिया

74th Republic Day : भारत में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया विद्यालय विश्वविद्यालय कार्यालयों में संस्थानों में भी ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस के पर्व को मनाया जाता है 74 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय के स्थानीय शाखा भवन टीपी नगर उमंग उत्साह के साथ राष्ट्रीय ध्वज

Cabinet Minister Kawasi Lakhma : केबिनेट मंत्री कवासी लखमा ने ग्रामीण औद्योगिक पार्क गोंगला का किया उद्घाटन

74th Republic Day : फहराया गया उपस्थित जनों ने स्नेहापूर्वक कतारबद्ध हो सामूहिक राष्ट्रगान गाकर तिरंगे का सम्मान किया। इस अवसर पर संस्था प्रभारी बिंदु दीदी ने कहा कि आज हम स्वतंत्र देश के नागरिक हैं। देश को स्वतंत्र कराने में जिन्होंने अपनी आहुति दी उन शहीद वीरों को याद कर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। कहा कि आज गणतंत्र दिवस मनाया जा

https://jandhara24.com/news/139686/minister-kawasi-lakhma-hoisted-the-flag-in-sukma/

रहा है देश में ऐसा संविधान लागू हो कि बुराइयों से विकारों से व्यसनों से लोग मुक्त हो जिससे वे शांति मई प्रेम पूर्वक बंधुत्व भाव रख जीवन जी सकें। अंत में यह भी संदेश दिया कि परमात्मा द्वारा सिखाया गया है राजयोग की शिक्षा को जीवन में धारण करें तो जन, घर, परिवार समाज, देश खुशहाल हो जाएगा। इस अवसर पर शहर की कवि

अंजना सिंह ठाकुर ने अपनी कविता के माध्यम से देश प्रेम वह बसंत पंचमी की बधाई व शुभकामनाएं दी। संस्था की ओर से बहन वीणा भावनानी, शेखर सिंह ने भी गीतों के माध्यम से देश प्रेम की भावना प्रकट किया। इस अवसर पर पूर्व एल्डरमैन कांग्रेसी नेता एस मूर्ति समाजसेविका रश्मि शर्मा डॉक्टर केसी देवनाथ वाह संस्था से जुड़े भाई बहनों बड़ी संख्या में उपस्थित रहे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU