दुबई घुमाने-नौकरी दिलाने के नाम पर 35 लाख की ठगी, आरोपी दंपति फरार

बिलासपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के तालापारा में दुबई यात्रा और नौकरी का लालच देकर एक दंपति ने दस लोगों से करीब 35 लाख रुपये ठग लिए। आरोपी कटघोरा निवासी वसीम अली और उसकी पत्नी ने टूर एंड ट्रेवल्स ऑफिस खोलकर 2023 में लोगों को फर्जी वीजा, पासपोर्ट कॉपी और टिकट बुकिंग दिखाकर ठगी की।

पीड़ितों का कहना है कि शुरू में आरोपी उनसे लगातार संपर्क में रहे और यात्रा की तैयारी का बहाना बनाते रहे। रकम पूरी वसूलते ही दोनों ने ऑफिस बंद कर फरार हो गए। शिकायत मिलने पर सिविल लाइन पुलिस ने धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी दंपति पिछले कुछ महीनों से तालापारा क्षेत्र से अपना ठिकाना बदल चुके थे। पुलिस ने उनकी तलाश में कई स्थानों पर छापेमारी शुरू कर दी है। ठगे गए अधिकांश पीड़ित युवक-युवतियां हैं जिन्हें दुबई में नौकरी और बेहतर जीवन का सपना दिखाया गया था।

पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने पीड़ितों को विश्वास दिलाने के लिए फर्जी दस्तावेजों का पूरा सेट तैयार किया था। मामले की गहन जांच जारी है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया जा रहा है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *