अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय का 6वां दीक्षांत समारोह सम्पन्न, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने छात्रों को दिया प्रेरक संदेश

रायपुर/बिलासपुर। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर का छठवां दीक्षांत समारोह बुधवार को गरिमामय माहौल में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उपस्थित रहे, जबकि समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल रमेन डेका ने की। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, और उच्च शिक्षा मंत्री टंकराम वर्मा विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए।

समारोह में 64 शोधार्थियों को पीएचडी, 92 छात्रों को गोल्ड मेडल और 36,950 विद्यार्थियों को स्नातक व स्नातकोत्तर उपाधियां प्रदान की गईं।

पूर्व राष्ट्रपति कोविंद ने छात्रों को सतत सीखने, कौशल विकास और आत्मविकास को सफलता की कुंजी बताते हुए राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। उन्होंने बेटियों की बढ़ती शैक्षणिक उपलब्धियों की सराहना की और कहा कि प्रयास जारी रखने से कोई भी पहला स्थान प्राप्त कर सकता है।

राज्यपाल रमेन डेका ने अनुशासन को जीवन की मजबूत नींव बताया और मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग-ध्यान को अपनाने की सलाह दी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने तकनीक, नवाचार और संस्कृति के संतुलन को भविष्य के भारत के निर्माण के लिए आवश्यक बताया। उन्होंने विश्वविद्यालय की डिजिटल सेवाओं, नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन और अवसंरचना विकास की भी सराहना की।

उपमुख्यमंत्री अरुण साव और उच्च शिक्षा मंत्री ने विश्वविद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, 20 करोड़ की विकास परियोजनाओं और शोध को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता दोहराई।

समारोह के दौरान विश्वविद्यालय की त्रैमासिक पत्रिका ‘कन्हार’ का विमोचन भी किया गया। बड़ी संख्या में छात्र, प्राध्यापक और जनप्रतिनिधि इस अवसर पर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *