रायपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी: फर्जी सिम कार्ड बेचने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार, साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश

रायपुर। रायपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय की ओर से ऑपरेशन “साइबर शील्ड” के तहत फर्जी सिम कार्ड बेचने वाले छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई में महाराष्ट्र के दो आरोपी भी शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 100 से अधिक प्री-एक्टिवेटेड सिम बरामद किए गए हैं, जिनका उपयोग साइबर फ्रॉड में किया जा रहा था।

पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा के निर्देशन में साइबर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध यह अभियान लगातार जारी है। थाना सिविल लाइन रायपुर में अपराध क्रमांक 290/25 के तहत धारा 317(2), 317(4), 317(5), 3(5) बीएनएस और 42(3) टेलीग्राफ एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। जांच में पता चला कि आरोपी छत्तीसगढ़ और अन्य राज्यों के पीड़ितों के साथ लगभग 18.52 लाख रुपए का साइबर धोखाधड़ी कर चुके थे। इस घोटाले में 41 मोबाइल सिम कार्ड संलिप्त पाए गए हैं।

रेंज साइबर थाना रायपुर द्वारा विवेचना के दौरान संलिप्त मोबाइल सिम से संबंधित तकनीकी जानकारी सिम सेवा प्रदाता कंपनियों से प्राप्त की गई। प्रारंभिक जांच में दो फर्जी सिम कार्ड पॉइंट ऑफ सेल संचालकों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था। पूछताछ और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर अन्य आरोपी निखिल चावला, बॉबी खत्री, शिवानंद चौहान, नागेश्वर चक्रधारी, जगमोहन भारती और प्रियेश यादव को गिरफ्तार किया गया और न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार की गई है:

  1. शिवानंद चौहान – पिता: लक्ष्मीप्रसाद चौहान, उम्र 34 वर्ष, देवला, नासिक (महाराष्ट्र)
  2. प्रियेष यादव – पिता: विनोद यादव, उम्र 23 वर्ष, कामटी, नागपुर (महाराष्ट्र)
  3. जगमोहन भारती – पिता: मुक्तावन भारती, उम्र 39 वर्ष, मकान डूण्डा थाना मुजगहन, रायपुर
  4. नागेश्वर चक्रधारी – पिता: मूलचंद चक्रधारी, उम्र 25 वर्ष, निमोरा, राखी, रायपुर
  5. निखिल चावला – पिता: किशोर चावला, उम्र 33 वर्ष, अमलीडीह, रायपुर
  6. बॉबी खत्री – पिता: महेश खत्री, उम्र 27 वर्ष, ओम विहार, तेलीबांधा, रायपुर

पुलिस का कहना है कि बरामद प्री-एक्टिवेटेड सिम का विश्लेषण किया जा रहा है और जांच के आधार पर अन्य फर्जी सिम विक्रेताओं और साइबर फ्रॉड से जुड़े मामलों में भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस सफलता से साइबर अपराध के खिलाफ पुलिस की सतत मुहिम को बल मिला है और आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।

छत्तीसगढ़ के नागरिकों के लिए यह एक बड़ी राहत की खबर है कि पुलिस साइबर अपराधियों के खिलाफ सक्रिय कार्रवाई कर रही है और इस तरह के फ्रॉड से बचाव सुनिश्चित कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *