आरंग मर्डर केस: राजमिस्त्री की हत्या का राजफाश, लेन-देन और रंजिश में उतारा मौत के घाट, 6 आरोपी गिरफ्तार

आरंग थाना क्षेत्र में हुए सनसनीखेज हत्या मामले का पुलिस ने 12 घंटे में खुलासा कर दिया है। 28 वर्षीय गिरिजाशंकर धीवर की हत्या के मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। हत्या का कारण पैसों के लेन-देन और आपसी रंजिश बताया गया है।

पुलिस के मुताबिक, मृतक गिरिजाशंकर राजमिस्त्री का काम करता था और 11 अगस्त को वह काम के सिलसिले में आरंग गया था। दोपहर 1 बजे के करीब “थोड़ी देर में आता हूं” कहकर निकला, लेकिन वापस नहीं लौटा। अगले दिन उसका शव राटाकाट रोड के पास नहर किनारे झाड़ियों में मिला।

जांच में सामने आया कि गांव के मधुसूदन लोधी से उसका पुराना विवाद चल रहा था। रक्षाबंधन से एक दिन पहले दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ था। पूछताछ में पता चला कि मधुसूदन ने पैसे के बदले 5 अन्य युवकों के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से हत्या की। मृतक को शराब पिलाकर सुनसान जगह ले जाया गया, जहां उसकी गमछे से गला घोंटकर हत्या कर दी गई।

पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में प्रयुक्त बाइक, मोबाइल और अन्य साक्ष्य बरामद कर लिए हैं। मामले की जांच जारी है।

गिरफ्तार आरोपी: मधुसूदन लोधी, डिगेश्वर लोधी, जयप्रकाश लोधी, अजय निषाद, कमल उर्फ भकलू लोधी और नीलकंठ लोधी।

यह केस पुलिस की त्वरित और गंभीर कार्रवाई का उदाहरण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *