बालोद। जिले के दल्लीराजहरा थाने में पदस्थ एएसआई हिरामन मंडावी आत्महत्या मामले में आदिवासी समाज ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की. और प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए टीआई के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. इस पूरे मामले में निष्पक्ष जांच कर थाना प्रभारी रविशंकर पांडे को निलंबित करने की मांग की है. मामले में जांच के बाद कार्रवाई की भी बात कही है.
दरअसल, एएसआई हिरामन मंडावी के 16 अगस्त को फांसी लगाए जाने की सूचना मिलते ही पुलिस उसे तत्काल हॉस्पिटल पहुँचाया था, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. हॉस्पिटल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया था. जिसके बाद पंचनामा पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया था.