रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस सेवा (CPS) के सात वरिष्ठ अधिकारियों को आखिरकार भारतीय पुलिस सेवा (IPS) में प्रमोशन का बड़ा तोहफ़ा मिला है। यह फैसला 6 अगस्त को दिल्ली में आयोजित डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी (DPC) की बैठक में लिया गया, जिसमें UPSC ने चयनित अधिकारियों के नामों पर अपनी अंतिम मुहर लगा दी।
राज्य ने भेजे थे 21 अधिकारियों के नाम
छत्तीसगढ़ सरकार ने DPC के लिए UPSC को कुल 21 वरिष्ठ अधिकारियों की सूची भेजी थी। बैठक में नामों की विस्तृत समीक्षा के बाद UPSC ने सात अधिकारियों के नाम को मंजूरी दी और सूची को राज्य सरकार को वापस भेज दिया। अब राज्य सरकार जल्द ही इन नामों की आधिकारिक घोषणा करेगी।
2000 बैच के अधिकारियों का दबदबा
सूत्रों के अनुसार, जिन अधिकारियों को IPS में पदोन्नति मिली है, उनमें अधिकांश 2000 बैच के हैं। लगभग तय माने जा रहे नामों में पंकज चंद्रा, भावना पांडे, विजय कुमार पांडेय, वेदव्रत सिरमौर, श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा, विमल बैस, यशपाल सिंह, उमेश चौधरी और रवि कुर्रे जैसे वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। हालांकि, आधिकारिक लिस्ट आने तक नामों पर औपचारिक पुष्टि नहीं की जा रही है।
।