:अनुप वर्मा:
चारामा से भिरौद जाने वाला मार्ग भारी वाहनो के चलने से पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। लगातार बारिश और बड़े बड़े वाहनो के आवाजाही से सड़क पर बडे बड़े गढ्ढे हो गये है। हालाकि गढढे बारिश के पहले ही हो चुके थे, बारिश ने इन मार्गो को और भी ज्यादा क्षतिग्रस्त कर दिया है।

जिनसे गुजरना ग्रामीणो के लिए मुसीबत बनता जा रहा है। चारामा मुख्यालय से लगभग 20 से अधिक गाँवो को जोडने का यह एक अकेला मार्ग है। जो कि पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। सबसे ज्यादा परेशानी इन सडको पर रहने वाले वार्ड वासियो को हो रही है जिनके घर के सामने लगातार दलदल और कीचड बना रहता है। ग्रामीणों ने बारिश के पूर्व ही इन सडको के मरम्मत के लिए प्रशासन से गुहार लगाई थी, लेकिन समय रहते मार्गों की मरम्मत नही होने से अब मार्ग अधिक क्षतिग्रस्त हो चुके है।