रायपुर। कौशल्या माता धाम, चंदखुरी में स्थापित होने वाली 51 फीट ऊंची भगवान श्रीराम की प्रतिमा बनकर तैयार है, लेकिन भुगतान न मिलने के कारण अब तक मूर्तिकारों ने इसे नहीं भेजा है। यह विशाल प्रतिमा मध्यप्रदेश के ग्वालियर में सैंड स्टोन से तैयार की गई है।

मूर्तिकार दीपक विश्वकर्मा ने बताया कि प्रतिमा की कीमत लगभग 50 लाख रुपए है, जिसमें से अब तक केवल 14-15 लाख रुपए का ही भुगतान हुआ है। पिछले हफ्ते महज 2 लाख रुपए का पेमेंट किया गया। उन्होंने कहा कि भुगतान पूरा होते ही मूर्ति तुरंत छत्तीसगढ़ भेज दी जाएगी।

वहीं, पर्यटन मंडल अध्यक्ष नीलू शर्मा ने बताया कि मूर्ति बनकर तैयार है और जल्द ही चंदखुरी धाम में प्रभु श्रीराम की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। शर्मा ने कहा — “श्रीराम का व्यक्तित्व अद्भुत है, मूर्ति बेहद सुंदर बनी है, स्थापना को लेकर स्थान चयन की प्रक्रिया जारी है।”
कीमत: ₹50 लाख से अधिक
स्थान: कौशल्या माता धाम, चंदखुरी
ऊंचाई: 51 फीट
निर्माता: दीपक विश्वकर्मा (ग्वालियर, मप्र)
