रायपुर की जनता के लिए चौंकाने वाली खबर सामने आई है। प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल मेकाहारा (डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल) में इलाज कराने आने वाले मरीजों को अब मशीनें बंद होने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

विधानसभा के प्रश्नकाल में विधायक शेषराज हरवंश ने इस मुद्दे को जोरदार ढंग से उठाया। उन्होंने पूछा कि मेकाहारा में जांच सुविधाओं के लिए कितनी मशीनें लगी हैं, कितनी चालू हैं और कितनी बंद पड़ी हैं।
इस पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जवाब देते हुए बताया कि जून 2025 की स्थिति के अनुसार अस्पताल में कुल 161 जांच मशीनें उपलब्ध हैं, जिनमें से 111 मशीनें चालू हैं जबकि 50 मशीनें बंद पड़ी हैं।

मशीनें बंद होने के कारण मरीजों को बाहर निजी लैब्स में महंगे दामों पर जांच करवानी पड़ रही है। कई गरीब मरीजों की जांच ही नहीं हो पा रही, जिससे इलाज में देरी हो रही है। अब देखना यह होगा कि स्वास्थ्य विभाग इन मशीनों की मरम्मत कब तक करवाता है और मेकाहारा में दोबारा सभी सुविधाएं कब तक सामान्य होती हैं।