5 July : विधानसभा अध्यक्ष डॉ Charandas Mahant का छलका दर्द, मेरी पत्नी की टिकट काटने का हो रहा षड्यंत्र

  1. विधानसभा अध्यक्ष डॉ Charandas Mahant का छलका दर्द

  2. Charandas Mahant मेरी पत्नी की टिकट काटने का हो रहा षड्यंत्र

कोरबाः महिला सांसद के टिकट काटने की अभी से तैयारी हो रही है। “मेरी पत्नी राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मध्य भारत को मिलाकर कुल 65 लोकसभा सीटों में से इकलौती महिला सांसद हैं।

Also read : https://jandhara24.com/news/104874/chief-minister-will-take-review-meeting-in-gaurela-district-nava-akhar-program-will-be-launched/

अब इस महिला सांसद का भी लोग टिकट काटने के प्रयास में हैं। ये कहना है छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ।

Charandas Mahant  का। दरअसल, छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत कोरबा के इंदिरा गांधी स्टेडियम स्थित राजीव गांधी इंडोर ऑडिटोरियम में महिला सशक्तिकरण पर कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने ये बात कही।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. Charandas Mahant ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि “यह समय महिलाओं को प्रतिनिधित्व प्रदान करने का है। आत्ममूल्यांकन का भी है।

उन्हें क्या-क्या करना चाहिए, क्या क्या सीखना चाहिए और हमें भी क्या सीखना। स्व। प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने महिलाओं के आरक्षण की व्यवस्था तो की है, लेकिन आज तक हम उन्हें सक्षमता नहीं दे पाए।” महिला सांसद के टिकट काटने की अभी से तैयारी हो रही है। “

Also read : 5 July, policies राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ की नीतियों को फिर मिला सम्मान

मेरी पत्नी राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मध्य भारत को मिलाकर कुल 65 लोकसभा सीटों में से इकलौती महिला सांसद हैं।

अब इस महिला सांसद का भी लोग टिकट काटने के प्रयास में हैं। इसके बाद डॉ। महंत ने कोरबा जिला पंचायत अध्यक्ष शिवकला कंवर का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि “

Also read :Today July 05 Rashifal : क्या कहते हैं आपके सितारे? कैसा रहेगा आपका आज का दिन

शिव कला को ले देकर मौका मिला है। लेकिन लोग अभी से ही महिलाओं की टिकट काटने के पीछे षड्यंत्र रचने लगते हैं। मैं ऐसे षड्यंत्र में कभी भी शामिल नहीं रहा।”

Also read : http://BREAKING: छत्तीसगढ़ में अनाज से बनेगा एथेनॉल, इन जगहों पर लगेंगे प्लांट https://jandhara24.com/news/104900/in-chhattisgarh-ethanol-will-be-made-from-grains-plants-will-be-set-up-at-these-places/

राज्यसभा जाने की बात बता चुके है

बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत इसके पहले भी सार्वजनिक तौर पर कहते हैं कि उनकी आखिरी इच्छा राज्यसभा प्रतिनिधित्व करने की है, लेकिन कांग्रेसी छत्तीसगढ़ से यूपी के दो कद्दावर नेताओं को राज्यसभा की टिकट दे दी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU