5 July, Corona Test : बिना कोरोना टेस्ट के अब छत्तीसगढ़ के इस जिले में नहीं कर पाएंगे एंट्री

बिना Corona Test के अब छत्तीसगढ़ के इस जिले में नहीं कर पाएंगे एंट्री
  1. बिना Corona Test के अब छत्तीसगढ़ के इस जिले में नहीं कर पाएंगे एंट्री

  2. छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है।

Corona Test जगदलपुरः छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है।

बस्तर सहित अलग-अलग जिलों से मिलने वाले मरीजों में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है।

Also read : 5 July, policies राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ की नीतियों को फिर मिला सम्मान

Corona Test वहीं बस्तर में कोरोना संक्रमण को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। संभाग के आयुक्त श्याम धावड़े ने सभी जिलों के कलेक्टरों को टीकाकरण में तेजी लाने के निर्देश देने के साथ ही कोरोना संक्रमण से निपटने आवश्यक उपाय करने कहा है।

बिना Corona टेस्ट के नहीं मिलेगी एंट्री

Corona Alert in Bastar वहीं अब पड़ोसी राज्य से बस्तर आने वाले सभी राहगीरों की कोरोना जांच अनिवार्य होगी और बिना कोविड जांच के जिले में प्रवेश निषेध है।

खासकर बस्तर जिला सुकमा जिला, बीजापुर  और कांकेर जिले के सीमावर्ती इलाकों में कोविड जांच के लिए टीम को तैनात कर दिया गया है।

Also read : congress विधायक शकुंतला साहू के अथक प्रयासों से बरसों पुराना सपना पूरा

कलेक्टर कर रहे सभी चेक पोस्ट का निरीक्षण

संभाग के सातों जिलों के कलेक्टर लगातार सीमावर्ती इलाकों में बनाए गए चेक पोस्ट का निरीक्षण कर रहे हैं।

पड़ोसी राज्यों से आने वाले यात्रियों की जानकारी लेने के साथ ही उनकी कोरोना जांच करने का भी आदेश दिया है।

कोई लापरवाही ना हो इसके भी निर्देश दिए गए हैं।

अब तक सीमावर्ती इलाकों में बने चेक पोस्ट में जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिले,

वहीं चेक पोस्ट में स्वास्थ विभाग, पुलिस विभाग, फॉरेस्ट और पंचायत विभाग के कर्मचारियों की संयुक्त रूप से ड्यूटी लगाई गई है।

बता दें कि बीते कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है।

Also read : shooter मूसेवाला हत्याकांड के तीसरे शूटर अंकित सिरसा गिरफ्तार

राजधानी रायपुर समेत अलग-अलग जिलों में मरीज मिल रहे है। राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण को लेकर अलर्ट है। सभी जिलों को कई आवश्यक निर्देश दिए हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU