नवोदय मार्क टेस्ट के तहत 423 बच्चों ने दी परीक्षा

विकासखंड के परीक्षार्थियों को परीक्षा पूर्व दिया गया प्रारंभिक ज्ञान

कलेक्टर व डीआईओ का सराहनीय पहल

दिलीप गुप्ता

सरायपाली: आगामी 13 दिसंबर को जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6वी में प्रवेश हेतु परीक्षा आयोजित है । इस परीक्षा में काफी संख्या में बच्चे भाग लेते हैं । कई बच्चों को उत्तर पुस्तिका में रोल नम्बर दर्ज करने व अन्य प्रक्रियाओं की जानकारी के अभाव में बच्चों द्वारा त्रुटिपूर्ण जानकारी दर्ज कर दी जाती है समझ व जानकारी के अभाव में समय भी खराब होने से प्रश्नों के कई उत्तर छूट जाते हैं ।

इस समस्या को ध्यान में रखते हुवे बच्चों को परीक्षा के पूर्व त्रुटिरहित फार्म भरने व किस तरह प्रश्नों के उत्तर लिखने है व परीक्षा दिए जाने की जानकारी उन्हें पहले ही दे दी जाए ताकि परीक्षार्थी बच्चों को अधिक से अधिक सफलता मिल सके उसे ध्यान में रखते हुवे जिले में सभी परीक्षा देने वाले बच्चों को प्रारंभिक जानकारी जिस यह नवोदय परीक्षा की दी जाती है के तर्ज पर विभिन्न विद्यालयों में यह परीक्षाएं जिसे नवोदय मार्क टेस्ट का नाम दिया गया है आयोजित की जा रही है । इसका उद्वेश्य परीक्षा देने वाले बच्चों को प्रारंभिक जानकारी व ज्ञान उपलब्ध कराना है ताकि वे त्रुटिरहित परीक्षा दे सकें ।इस तरह की योजना महासमुंद के जिला शिक्षा अधिकारी के पहल पर कलेक्टर विनय कुमार लंगेह द्वारा स्वीकृति के बाद आज जिलेभर में इस तरह की नवोदय विद्यालय पैटर्न पर आधारित टेस्ट लिया जा रहा है व बच्चों को समझाया व बताया भी जा यह है कि आगामी परीक्षा में किस तरह रोल नम्बर व खाली स्थानों को भरना है । इन सभी बच्चों को उन्हें नवोदय विद्यालय से प्राप्त रोल नम्बर को ही भराया जा रहा है ताकि वे सही फार्म भर सकें । कलेक्टर व डीईओ की यह पहल जिले के हजारों उन बच्चों के लिए बहुत ही उपयोगी होगी जो आगामी 13दिसंबर को आयोजित होने वाले नवोदय परीक्षा में परीक्षा देने वाले बच्चों को त्रुटि रहित मार्गदर्शित करेगी ।

महासमुंद जिले के सभी विद्यालयों में नवोदय मॉक टेस्ट का आयोजन आज सभी विकासखंड मुख्यालय में नि:शुल्क एकसाथ किया गया । इसी तारतम्य में विकासखंड सरायपाली में स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय में विकासखंड स्तर पर नि:शुल्क नवोदय मॉक टेस्ट का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया जिसमें 467 बच्चों ने ऑनलाइन आवेदन किया था जिसमें से 423 विद्यार्थियों ने अपनी उपस्थिति देकर विशेषज्ञों द्वारा तैयार किए गए इस विशिष्ट टेस्ट का लाभ लिया।नवोदय मॉक टेस्ट आयोजन के सफ़ल क्रियान्वयन हेतु बीईओ टीकमचंद पटेल, बीआरसीसी देवानंद नायक द्वारा परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया गया वहीं पत्रकार दिलीप गुप्ता ने भी स्कूल जाकर बच्चों के प्री तैयारी परीक्षा का निरीक्षण किया । केंद्राध्यक्ष/सेजेस प्राचार्य गजेंद्र कुमार अरिल्ले के मार्गदर्शन एवं सहायक केंद्राध्यक्ष /व्याख्याता प्रदीप नारायण सेठ, संचालक मंडल में व्याख्याता महेश कुमार नायक, प्रधान पाठक यशवंत कुमार चौधरी, शिक्षक जयंत कुमार बारीक,अश्विनी बारिक, शनिराम सिदार,धर्मेंद्रनाथ राणा,ललित कुमार साहू,देवेन्द्र भोई,जोगीलाल पटेल के विशेष सहयोग तथा दुकालु नायक,उमाकांत साहू,कमल कुमार बारीक,देवनाथ कश्यप,टिकेलाल भोई,चंपालाल डडसेना,नरेश साहू,निर्मल बारिक,किशनलाल चौधरी,क्षीरसिंधु साहू,चंद्रभानु बरीहा, इंदरलाल साहू,मुकेश कुमार साहू,यशवंत कुमार चौधरी, मोहनलाल नायक,दयासागर नायक,दुर्वादल दीप,ज्योति प्रधान,अर्चना भोई,सरोज चौधरी,महेश साहू राजकुमार भोई,घनश्याम दीप आदि ने पर्यवेक्षक के रुप में उपस्थित थे ।

मॉक टेस्ट कार्यक्रम समन्वयक पूर्णानंद मिश्रा एवं वीरेन्द्र कुमार कर द्वारा परीक्षा केन्द्र में उपस्थित होकर केन्द्र का अवलोकन किया गया। समस्त पालकों,मार्गदर्शक शिक्षकों का खूब समर्थन प्राप्त हुआ।आराध्या स्पोर्ट्स सरायपाली द्वारा सभी बच्चों को पेन प्रदाय किया गया एवं कर्मचारी प्रकोष्ठ कोलता समाज द्वारा बिस्किट का वितरण नि:शुल्क किया गया जिसकी सराहना सरायपाली बीईओ,बीआरसीसी एवं उपस्थित पालकों, शिक्षकों द्वारा की गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *