हिंगोरा सिंह
360 Mahayatra : इतिहास के पन्नों में दर्ज होगा कांवड़ियों की 360 महायात्रा, कवरियों ने किया सीतापुर विधानसभा में प्रवेश, हो रहा है जगह जगह भव्य स्वागत
360 Mahayatra : अंबिकापुर ! 360 महायात्रा के कांवरियों बनारस से गंगाजल अपने कंधों में लेकर 100 की संख्या में कांवरियों की टोली अपने इस सफर की शुरुआत एक अगस्त को की थी और आज 10 अगस्त को यह भोलेनाथ के भक्त सीतापुर के युवा विधायक रामकुमार टोप्पो के नेतृत्व में आज अपने विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश किया , जहां क्षेत्र की हज़ारों की संख्या में लोग स्वागत के लिए उमड़ पड़े और 360 महायात्रा के कांवड़ियों के संग चल रहे अपने विधायक का भव्य स्वागत किया !
जिस प्रकार इस महायात्रा को लेकर लोगों में उत्साह दिख रहा है यह महायात्रा आने वाला समय में इतिहास के पन्नों में दर्ज होगा !
360 महायात्रा के कांवड़ियों की टोली आज 300 किलोमीटर की दूरी पैदल चलकर सीतापुर विधानसभा में प्रवेश कर चुकी है!
जहाँ कॉवरियो की टोली के स्वागत के लिए क्षेत्र की जनता उमड़ पड़ी आज रात्रि में यह कांवड़ियों की टोली बतौली के भवनमंगल विश्राम किये, सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो जैसे ही बतौली पहुँचे उन्होंने सर्व प्रथम भारतमाता मंदिर में पूजा अर्चना किये !
इसके पश्चात सुबह ब्रह्म मुहूर्त में यह कांवड़ियों की टोली सीतापुर के लिए रवाना होगी दोपहर का भोजन मंगारी में श्रृद्धालु के द्वारा किया गया है महायात्रा सीतापुर 2 बजें के लगभग पहुंचेगी !
Mahasamund latest news : कंधे पर कावड़ लिए बोल बम का उद्घोष करते शिव भक्तों का भाजपा किसान नेता अशवंत तुषार साहू ने किया स्वागत
360 Mahayatra : 12 अगस्त को चुरकी पानीधाम के भगवान भोले शंकर जी का जलाभिषेक मां गंगा के जल से किया जाएगा , इतिहास वही रास्ते हैं जिनके हौसले बुलंद होते हैं आज ऐसा ही कुछ कर दिखाया है सीतापुर के विधायक ने इस 360 महायात्रा में कावरियों टोली उतरप्रदेश से छत्तीसगढ़ तक 12 दिनों का पैदल यात्रा करते हैं इस महायात्रा को लेकर क्षेत्र के जनताओ मे काफ़ी उत्साह देखने को मिल रहा है इस महायात्रा को लेकर प्रशासन की टीम भी मुस्तैद नज़र आ रही है !