फैक्ट्री में हादसा, क्रेन टूटने से गर्म लावा में झूलसे मजदूर की दर्दनाक मौत!

हिमांशु/राजधानी रायपुर के सिलतरा फेस टू स्थित हिन्दुस्तान क्वॉइल फैक्ट्री में बीती रात गर्म लोहा, गिरने से मशीन लोडर और ऑपरेटर की मौत हो गई। हादसे से भड़के लोगों ने फैक्ट्री में जमकर हंगामा किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थति को नियंत्रित किया। देर रात तक पुलिस मौके पर ही मौजूद रही…
एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने फैक्ट्री में हादसे में दो कर्मियों की मौत की पुष्टि की है। जानकारी के मुताबिक हिन्दुस्तान फैक्ट्री में लोहे ली प्लेट, एंगल और ब्लेंड बनाए जाते हैं। वहां उत्पादन के दौरान मशीन से गर्म लोहा लोडर और ऑपरेटर पर गिरा। इससे सोनू राय 30 वर्ष निवासी बिहार एवं जितेन्द्र श्रीवास 32 वर्ष बिलासपुर की मौत हो गई। हादसे के बाद कर्मियों ने सुरक्षा इंतजाम में लापरवाही समेत कई आरोप लगाते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीण भी फैक्ट्री के बाहर जमा हो गए। फैक्ट्री का गेट बंद कर दिए जाने से लोगों में नाराजगी और फैली। लोगों ने आशंका जताई कि हादसे में कई और लोग घायल और हताहत हुए हैं लेकिन प्रबंधन द्वारा जानकारी छिपाई जा रही है। कर्मियों के परिजन भी हंगामे और प्रदर्शन में शामिल हो गए।

ऐसे हुआ हादसा…

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक क्रेन के जरिए गर्म लोहे के लावा को दूसरी जगह ले जाया जा रहा था उसी दौरान क्रेन टूटनें से लावा गिर गया जिसकी चपेट में दोनों क्रेन ऑपरेटर आए और झूलसने से दोनों की मौत हो गई…

 

 

मौके पर तैनात करना पड़ा पुलिस बल…

घटनास्थल पर पुलिस के खिलाफ भी नाराजगी सामने आई। कर्मियों और अन्य प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर हादसे और मौत के मामले में ठोस कार्रवाई नहीं करने तथा पूर्व की घटनाओं में प्रबंधन से जुड़े प्रमुख लोगों को सांठगांठ करके बचाने के आरोप लगाए। हालांकि पुलिस ने भीड़ को हल्का बल प्रयोग करके हटाया। ताकि भीड़ का आक्रोश और न बढ़े और हंगामे की स्थिति ना बने…