रायपुर। छत्तीसगढ़ में साय कैबिनेट में जल्द ही 3 नए मंत्रियों की एंट्री होने वाली है. मोदी-शाह से इस बात की मंजूरी मिल गई है. मंत्रिमंडल शामिल किए जाने वाले सदस्यों के लिए सामाजिक फार्मूला भी तय कर लिया गया है. मंत्रिमंडल में नए सदस्य को शामिल करने की अनुमति के साथ ही यह स्पष्ट किया गया है कि फेरबदल नही किया जाएगा.
विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 21 अगस्त से पहले साय कैबिनेट में 3 नए सदस्य शामिल होंगे. इनमें बस्तर संभाग, सरगुजा और रायपुर-दुर्ग संभाग विधायकों को मौका मिल सकता है. बताया गया है इनमें 1 सदस्य OBC , 1 ST और 1 SC वर्ग को मौका मिलेगा.
हरियाणा फार्मूला के तहत ही छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल में नए मंत्रियों को शामिल किया जाएगा. जिन नामों की चर्चा हो रही है उनमें पूर्व मंत्री राजेश मूणत, विधायक गजेंद्र यादव, विधायक पुरंदर मिश्रा, खुशवंत साहेब का नाम आगे चल रहा है.
मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भाजपा फूंक-फूंक कर कदम उठा रही है. बीजेपी किसी भी वर्ग को नाराज नही करना चाहती, इसलिए नए सदस्य को शामिल करने में इतना समय लगा रही है.