कोटा, 14 जनवरी 2026: कोटा स्थित श्री हरिकिशन फूड्स राइस मिल में खाद्य विभाग की टीम ने मंगलवार को आकस्मिक जांच के दौरान बड़ी अनियमितता पाई। मिल संचालक द्वारा उपार्जन केंद्र से 27 हजार क्विंटल धान का उठाव किया गया था, लेकिन मिल परिसर में केवल 24 हजार 109.20 क्विंटल धान उपलब्ध पाया गया। इस प्रकार लगभग 2 हजार 890.80 क्विंटल धान गायब पाया गया।
राइस मिल को कस्टम मिलिंग के लिए पंजीकृत किया गया है। कलेक्टर के निर्देश पर जिले की टीम द्वारा वर्तमान खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में उठाए गए धान की भौतिक सत्यापन जांच की गई। जांच में धान की कमी पाए जाने तथा रिसाइक्लिंग की आशंका के मद्देनजर टीम ने तत्काल प्रभाव से मिल को सील कर दिया तथा उपलब्ध 24 हजार 109.20 क्विंटल धान को जब्त कर लिया।
जब्त धान की अनुमानित कुल कीमत 7 करोड़ 47 लाख 37 हजार 900 रुपये बताई गई है। मिल संचालक रितेश अग्रवाल (पिता गोपाल अग्रवाल) द्वारा यह कृत्य छत्तीसगढ़ चावल उपार्जन आदेश 2016 का उल्लंघन माना गया है।
खाद्य नियंत्रक अमृत कुजूर ने बताया कि उपार्जन केंद्र से अधिक धान उठाव होने तथा मिल में लगभग 2900 क्विंटल धान कम पाए जाने के आधार पर रिसाइक्लिंग की आशंका पर यह कार्रवाई की गई। आकस्मिक जांच की यह प्रक्रिया जिले में सतत जारी रहेगी तथा ऐसी किसी भी अनियमितता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।