पंजाब में बाढ़ से भारी तबाही, 29 की मौत और लाखों लोग प्रभावित


चंडीगढ़। पंजाब में लगातार बारिश और नदियों के उफान ने हालात गंभीर बना दिए हैं। राज्य के 23 में से 12 जिले बाढ़ की चपेट में हैं। गुरदासपुर, अमृतसर, फिरोजपुर, कपूरथला और होशियारपुर समेत कई जिलों में सतलुज, ब्यास और रावी नदियों के उफान से तबाही का आलम है।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 1018 गांव जलमग्न हो चुके हैं और 3 लाख एकड़ से अधिक कृषि भूमि की फसलें नष्ट हो गई हैं। बाढ़ से 29 लोगों की मौत हुई है, जबकि 2.56 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हैं।

केंद्र से मदद की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री भगवंत मान से बातचीत कर हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है। वहीं, सीएम मान ने केंद्र से 60,000 करोड़ रुपये की सहायता की मांग की है। साथ ही किसानों के लिए आपदा राहत कोष मुआवजा 17,000 रुपये प्रति हेक्टेयर से बढ़ाकर 50,000 रुपये प्रति एकड़ करने की अपील की है।

राहत और बचाव कार्य

सेना, वायुसेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, बीएसएफ और पंजाब पुलिस बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों में जुटी हैं। अब तक 11,300 लोगों को बचाया गया है और 4,700 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।


Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *