राजनांदगांव में गणेश विसर्जन झांकी के दौरान 28 आरोपी गिरफ्तार


राजनांदगांव। गणेश विसर्जन झांकी के दौरान शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना बसंतपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने कुल 28 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें दो लोग चाकू लेकर भीड़ में घूम रहे थे। इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर चाकू बरामद किए गए। वहीं, झांकी के दौरान हंगामा और अशांति फैलाने वाले 26 अन्य आरोपियों पर प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई की गई।

गिरफ्तार आरोपियों में कुलेश्वर यादव (24) और सैम्यू पीटर (21) शामिल हैं, जिन्हें चाकू रखने के मामले में पकड़ा गया। जबकि अन्य 26 आरोपी अलग-अलग स्थानों जैसे राजनांदगांव, रायपुर, दुर्ग, कवर्धा और खैरागढ़ से जुड़े हुए हैं। सभी आरोपियों को एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल वारंट मिलने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के मार्गदर्शन और एएसपी राहुल देव शर्मा, सीएसपी वैशाली जैन तथा पुष्पेंद्र नायक के निर्देशन में की गई। थाना प्रभारी एमन साहू और उनकी टीम ने चौक-चौराहों व भीड़भाड़ वाले इलाकों में लगातार निगरानी रखी।

पुलिस का कहना है कि गणेश चतुर्थी और विसर्जन के दौरान शांति बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी उद्देश्य से असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। कार्रवाई में निरीक्षक एमन साहू, उप निरीक्षक नरेश सार्वा, सउनि जीवराज रावटे समेत पूरी टीम की सराहनीय भूमिका रही।

इस सख्त कार्रवाई ने साफ कर दिया है कि त्योहारों के दौरान किसी भी तरह का उपद्रव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त रुख अपनाएगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *