गोवा: अर्पोरा नाइटक्लब में भीषण आग से २५ की मौत, ५० घायल

पणजी। गोवा के उत्तर जिले के अर्पोरा क्षेत्र में स्थित नाइटक्लब बिर्च बाय रोमियो लेन में देर रात लगी भीषण आग से २५ लोगों की मौत हो गई जबकि करीब ५० लोग घायल हो गए। सभी घायलों को गोवा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मृतकों में ४ पर्यटक, १४ स्टाफ सदस्य शामिल हैं जबकि ७ शवों की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है। आग लगने के सटीक कारणों की जांच जारी है। अधिकारियों ने पटाखों, सेलिब्रेशन में इस्तेमाल रसायनों या एलपीजी सिलिंडर विस्फोट की आशंका जताई है।

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं। फायर सेफ्टी मानकों के उल्लंघन, खतरनाक सामग्री के भंडारण और क्लब की सुरक्षा व्यवस्था की विस्तृत पड़ताल की जाएगी।

राहत एवं बचाव अभियान पूरी रात चला। फायर ब्रिगेड और पुलिस टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। स्थानीय विधायक माइकल लोबो ने बताया कि सभी नाइटक्लबों का फायर सेफ्टी ऑडिट कराया जाएगा ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। पर्यटन सीजन के चरम पर हुई इस त्रासदी ने गोवा की नाइटलाइफ स्थलों में सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *