2000 Rupee Note Ban News Today : अगर बैंक में नहीं है खाता…तो क्या बदल सकते हैं 2000 के नोट….जाने नियम-कानून

2000 Rupee Note Ban News Today : अगर बैंक में नहीं है खाता...तो क्या बदल सकते हैं 2000 के नोट....जाने नियम-कानून

2000 Rupee Note Ban News Today : अगर बैंक में नहीं है खाता…तो क्या बदल सकते हैं 2000 के नोट….जाने नियम-कानून

2000 Rupee Note Ban News Today : पटना : 2000 रुपए के नोट अब बंद हो गए हैं. भारतीय रिजर्व बैंक ने क्लीन नोट पॉलिसी के तहत 2000 रुपए के नोट को वापस लेने का फैसला किया है. हालांकि, अभी यह नोट चलन में बने रहेंगे.

2000 Rupee Note Ban News Today : अगर बैंक में नहीं है खाता...तो क्या बदल सकते हैं 2000 के नोट....जाने नियम-कानून
2000 Rupee Note Ban News Today : अगर बैंक में नहीं है खाता…तो क्या बदल सकते हैं 2000 के नोट….जाने नियम-कानून

https://jandhara24.com/news/159654/defense-research-development-organization/

2000 Rupee Note Ban News Today : आरबीआई ने लोगों को 30 सितंबर 2023 तक इन नोट को बैंकों में जमा करने या फिर बैंकों और रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय कार्यालयों में बदलने की सलाह दी है.

आरबीआई के अनुसार बैंकों में जाकर 23 मई से 2,000 रुपए के नोट बदले और जमा किए जा सकेंगे. हालांकि एक बार में सिर्फ 20,000 रुपये मूल्य के नोट ही बदले जाएंगे, यानी एक बार में अधिकतम 10 नोट ही बदले जा सकते हैं.

यदि आपके पास 2000 के नोट हैं, तो उन्हें जल्दी से जल्दी बैंक में जमा करवा दीजिए. क्योंकि 2000 के ये नोट अब लीगल टेंडर तो रहेगा, लेकिन इसे सर्कुलेशन से बाहर कर दिया जाएगा. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया 2000 रुपएके नोट को वापस लेने जा रही है.

Raipur to Singapore-Bangkok flight : छत्तीसगढ़ से सिंगापुर-बैंकाक जाना होगा आसान, रायपुर एयरपोर्ट से भरेगी सीधी उड़ान..जानिए कब से शुरू हो रही विमान सेवा

इसके लिए 30 सितंबर 2023 तक सभी बैंकों, आरबीआई के 19 क्षेत्रीय कार्यालयों में नोट बदले जा सकेंगे. हालांकि अभी 2000 के नोटों का लेन-देन में उपयोग होता रहेगा. लेकिन 30 सितंबर 2023 तक इन्हें बैंक में जमा या बदलवाना ही है.

नोट बदलने को लेकर लोगों में मन में यह शंका है कि नोट बदलने के लिए बैंक का ग्राहक होना जरूरी है या नहीं. तो आपको बता दें कि आप किसी भी बैंक शाखा और रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय में जा कर नोट बदलवा सकते हैं.

2000 Rupee Note Ban News Today : अगर बैंक में नहीं है खाता...तो क्या बदल सकते हैं 2000 के नोट....जाने नियम-कानून
2000 Rupee Note Ban News Today : अगर बैंक में नहीं है खाता…तो क्या बदल सकते हैं 2000 के नोट….जाने नियम-कानून

HDFC बैंक के रिलेशनशिप मैनेजर सौरभ कुमार कहते हैं कि एक गैर खाताधारक भी किसी भी बैंक शाखा से 20,000 रुपए मूल्य तक के 2000 के नोटों को बदलवा सकता है. इसके अलावा आप अपने खाता में 2000 के कितने भी नोट जमा कर सकते हैं. वे बताते हैं कि सभी बैंकों की तरफ से नोट बदलने की सुविधा निःशुल्क प्रदान की जाएगी.

2000 Rupee Note Ban News Today :

सच्चिदानंद/पटना. 2000 रुपए के नोट अब बंद हो गए हैं. भारतीय रिजर्व बैंक ने क्लीन नोट पॉलिसी के तहत 2000 रुपए के नोट को वापस लेने का फैसला किया है. हालांकि, अभी यह नोट चलन में बने रहेंगे.

आरबीआई ने लोगों को 30 सितंबर 2023 तक इन नोट को बैंकों में जमा करने या फिर बैंकों और रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय कार्यालयों में बदलने की सलाह दी है. आरबीआई के अनुसार बैंकों में जाकर 23 मई से 2,000 रुपए के नोट बदले और जमा किए जा सकेंगे. हालांकि एक बार में सिर्फ 20,000 रुपये मूल्य के नोट ही बदले जाएंगे, यानी एक बार में अधिकतम 10 नोट ही बदले जा सकते हैं.

यदि आपके पास 2000 के नोट हैं, तो उन्हें जल्दी से जल्दी बैंक में जमा करवा दीजिए. क्योंकि 2000 के ये नोट अब लीगल टेंडर तो रहेगा, लेकिन इसे सर्कुलेशन से बाहर कर दिया जाएगा. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया 2000 रुपएके नोट को वापस लेने जा रही है.

इसके लिए 30 सितंबर 2023 तक सभी बैंकों, आरबीआई के 19 क्षेत्रीय कार्यालयों में नोट बदले जा सकेंगे. हालांकि अभी 2000 के नोटों का लेन-देन में उपयोग होता रहेगा. लेकिन 30 सितंबर 2023 तक इन्हें बैंक में जमा या बदलवाना ही है.

2000 Rupee Note Ban News Today : अगर बैंक में नहीं है खाता...तो क्या बदल सकते हैं 2000 के नोट....जाने नियम-कानून
2000 Rupee Note Ban News Today : अगर बैंक में नहीं है खाता…तो क्या बदल सकते हैं 2000 के नोट….जाने नियम-कानून

नोट बदलने को लेकर लोगों में मन में यह शंका है कि नोट बदलने के लिए बैंक का ग्राहक होना जरूरी है या नहीं. तो आपको बता दें कि आप किसी भी बैंक शाखा और रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय में जा कर नोट बदलवा सकते हैं.

HDFC बैंक के रिलेशनशिप मैनेजर सौरभ कुमार कहते हैं कि एक गैर खाताधारक भी किसी भी बैंक शाखा से 20,000 रुपए मूल्य तक के 2000 के नोटों को बदलवा सकता है. इसके अलावा आप अपने खाता में 2000 के कितने भी नोट जमा कर सकते हैं. वे बताते हैं कि सभी बैंकों की तरफ से नोट बदलने की सुविधा निःशुल्क प्रदान की जाएगी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU