College में घुसकर तोड़फोड़…2 आरोपी गिरफ्तार… भेजे गए न्यायिक अभिरक्षा में

प्राचार्य डॉ. विनय शर्मा ने थाना भिलाई नगर में शिकायत दर्ज कराई थी कि परीक्षा फॉर्म परीक्षण और हस्ताक्षर कार्य के दौरान महाविद्यालय के पूर्व छात्र आकाश कनौजिया अपने साथियों—दीपक पाल, आनंद यदु, नितेश गुप्ता, आशीष कालो, भौमित पटेल, अंशुल शर्मा एवं अन्य छात्रों—के साथ नारेबाजी करते हुए कॉलेज परिसर में जबरन घुस आया।

आरोपियों ने प्राचार्य कक्ष में अश्लील गाली-गलौज करते हुए टेबल का काँच तोड़ दिया तथा शासकीय दस्तावेजों को उठाकर फेंक दिया, फाड़ दिया और उन पर स्याही डालकर नष्ट कर दिया। इतना ही नहीं, उन्होंने प्राचार्य को जूते की माला पहनाने का प्रयास किया और नेम प्लेट पर स्याही पोतकर कार्यालय में धक्का-मुक्की करते हुए उपद्रव किया।
इस घटना के बाद स्टाफ में भय का वातावरण बन गया।

शिकायत के आधार पर थाना भिलाई नगर में आरोपियों के खिलाफ धारा 191(2), 221, 296, 324(1), 61(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी

  1. हरदीप पात्रे, 22 वर्ष, निवासी स्मृति नगर
  2. दीपक पाल उर्फ दीपू, 23 वर्ष, निवासी शंकरपारा सुपेला

दोनों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *