प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त का हुआ सीधा प्रसारण

राजकुमार मल, भाटापारा- कृषि विज्ञान केंद्र भाटापारा में किसानों ने देखी सौगात
कृषि विज्ञान केंद्र भाटापारा में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की 19वीं किस्त के हस्तांतरण का जिला स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया एवं जिले के समस्त विकासखंड में विकासखण्ड स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर बड़ी संख्या में किसान, कृषि वैज्ञानिक, अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) भारत सरकार की एक प्रमुख योजना है, जिसके तहत किसानों को हर वर्ष 6000 रुपये की वित्तीय सहायता तीन समान किस्तों में दी जाती है। इस योजना का उद्देश्य छोटे और सीमांत किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करना और उन्हें कृषि कार्यों के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से किसानों से संवाद करते हुए 19वीं किस्त जारी की, जिसके तहत देशभर के 9.7 करोड़ किसानों के बैंक खातों में सहायता राशि हस्तांतरित की गई। बलौदाबाजार जिले के 134269 किसानों के खातों में 31.38 करोड़ रूपये राशि का स्थानांतरण इस योजना के तहत किया गया।

Related News

कृषि विज्ञान केंद्र भाटापारा में इस कार्यक्रम का विशेष आयोजन किया गया, जहां बड़ी संख्या में किसानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। किसानों ने प्रधानमंत्री के भाषण को ध्यानपूर्वक सुना और उनके द्वारा किसानों के हित में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।
कृषि विज्ञान केंद्र भाटापारा के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ अंगद सिंह राजपूत ने कहा कृषि विज्ञान केंद्र भाटापारा किसानों के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इस अवसर पर केंद्र के वैज्ञानिकों ने किसानों को उन्नत कृषि तकनीकों, जैविक खेती, मृदा परीक्षण और उर्वरक प्रबंधन के बारे में जानकारी दी।

कृषि विभाग के वरिष्ठ क़ृषि विकास अधिकारी अवधेश उपाध्याय ने इस योजना के लाभ और आवेदन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही, उन्हें बताया गया कि यदि किसी किसान को अभी तक इस योजना का लाभ नहीं मिला है तो वे आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन कर सकते हैं।
इस आयोजन में शामिल हुए किसानों ने सरकार द्वारा दी जा रही आर्थिक सहायता के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। किसानों ने कहा कि यह राशि उनके लिए बहुत सहायक सिद्ध हो रही है, जिससे वे बीज, खाद, कीटनाशक और अन्य आवश्यक सामग्रियों की खरीद कर पा रहे हैं।
इस कार्यक्रम में कृषि विभाग के अधिकारी, कृषि वैज्ञानिक, पंचायत प्रतिनिधि और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी एवं 100 से अधिक प्रगतिशील कृषक उपस्थित रहे।

Related News