एनआईटी रायपुर का 16वां दीक्षांत समारोह आज, 1,382 विद्यार्थियों को मिलेगी उपाधि

रायपुर। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) रायपुर का 16वां दीक्षांत समारोह आज 9 नवम्बर को दोपहर 2 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जम्मू एवं कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के लिए संस्थान प्रशासन द्वारा सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं।

एनआईटी रायपुर के निदेशक डॉ. एन. वी. रमना राव ने बताया कि दीक्षांत समारोह में विभिन्न पाठ्यक्रमों के कुल 1,382 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की जाएगी। इनमें स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी कार्यक्रमों के विद्यार्थी शामिल हैं। समारोह में मेधावी विद्यार्थियों को पदक और विशेष सम्मान भी दिए जाएंगे।

दीक्षांत समारोह की तैयारियों के तहत शनिवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में पूर्वाभ्यास आयोजित किया गया। इस अभ्यास सत्र में विद्यार्थियों को उपाधि ग्रहण की प्रक्रिया, मंच पर पहुंचने की व्यवस्था और समारोह के विभिन्न चरणों के बारे में विस्तार से बताया गया। संस्थान की ओर से यह सुनिश्चित किया गया कि समारोह के दौरान सभी औपचारिकताएं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हों।

समारोह में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों, अभिभावकों, संकाय सदस्यों और आमंत्रित अतिथियों की उपस्थिति रहने की संभावना है। प्रशासन ने सुरक्षा, यातायात और व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक कदम उठाए हैं ताकि कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हो सके।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *