राजधानी रायपुर में नशीले पदार्थों के कारोबार का बड़ा मामला सामने आया है। रेलवे स्टेशन के पास पुलिस ने एक युवक से 16.56 ग्राम कोकीन जब्त की, जिसकी अनुमानित कीमत 80 लाख रुपये है।
मुखबिर की सूचना पर गंज थाना पुलिस ने स्टेशन के बाहर संदिग्ध युवक को पकड़ा तथा तलाशी ली। तलाशी में उसके पास से कोकीन बरामद हुई।
पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि नए साल के जश्न के लिए युवक यह कोकीन खपाने लाया था।