रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में अधोसंरचना विकास के तहत राजनांदगांव-नागपुर तीसरी लाइन परियोजना तेजी से आगे बढ़ रही है। इसी क्रम में तुमसर रोड यार्ड में 24 से 31 जनवरी तक नॉन-इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा। इस ब्लॉक के कारण कुल 14 ट्रेनें पूरी तरह रद्द रहेंगी।
इनमें से 6 ट्रेनें 24 से 31 जनवरी तक और 8 ट्रेनें 28 से 31 जनवरी के बीच नहीं चलेंगी। रद्द होने वाली अधिकांश ट्रेनें लोकल पैसेंजर और मेमू हैं, जो रायपुर-नागपुर मार्ग पर दैनिक यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण हैं। इस दौरान यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था करनी पड़ सकती है।
यात्रियों से अपील है कि वे अपनी यात्रा से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट, ऐप या हेल्पलाइन से ट्रेनों की नवीनतम स्थिति की पुष्टि जरूर कर लें।
रद्द होने वाली ट्रेनें
24 से 31 जनवरी तक
- 58817 तुमसर रोड-पैसेंजर
- 58816 तिरोडी-तुमसर रोड पैसेंजर
- 58815 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-तिरोडी पैसेंजर
- 58818 तिरोडी-तुमसर रोड पैसेंजर
- 68715 बालाघाट-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-तिरोडी मेमू
- 68714 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-बालाघाट मेमू
28 से 31 जनवरी तक
- 68741 दुर्ग-गोंदिया मेमू
- 68743 गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू
- 68744 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-गोंदिया मेमू
- 68742 गोंदिया-दुर्ग मेमू
- 68711 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू
- 68713 गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू
- 68716 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-गोंदिया मेमू
- 68712 गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू
बीच में समाप्त होने वाली ट्रेनें
24 से 31 जनवरी तक
- 78811 तुमसर रोड-तिरोडी डेमू गोबरवाही तक चलेगी (तुमसर रोड तक नहीं)
- 78812 तिरोडी-तुमसर रोड डेमू गोबरवाही तक चलेगी (तुमसर रोड तक नहीं)
- 78813 तिरोडी-बालाघाट डेमू गोबरवाही से रवाना होगी (गोबरवाही-तुमसर रोड के बीच नहीं)
- 78814 बालाघाट-तिरोडी डेमू गोबरवाही तक चलेगी (तुमसर रोड तक नहीं)
बीच में नियंत्रित होने वाली ट्रेनें
- 29 जनवरी को 18240 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-कोरबा शिवनाथ एक्सप्रेस नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एवं तुमसर रोड के बीच 30 मिनट नियंत्रित रहेगी।
- 31 जनवरी को 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एवं गोंदिया के बीच 40 मिनट नियंत्रित रहेगी।
यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या ऐप पर ट्रेनों की स्थिति की पुष्टि कर लें।