12 years of film ‘Raanjhanaa’: स्क्रिप्ट में नही था यह सीन..  अचानक  बना फिल्म का क्लाइमेक्स और  रूला गया दर्शकों को

बॉलीवुड की सबसे यादगार प्रेम कहानियों में शुमार फिल्म ‘रांझणा’ को 12 साल पूरे हो गए। इस मौके पर फिल्म के निर्देशक आनंद एल राय ने उस अविस्मरणीय दृश्य के पीछे की अनसुनी कहानी साझा की जब बड़ा कुंदन (दानिश) अपने बचपन के कुंदन से मिलता है।

खास बातें:

– यह दृश्य मूल स्क्रिप्ट का हिस्सा नहीं था

– शूटिंग के आखिरी दिन हिमांशु शर्मा ने लिखा था यह सीन

– गंगा घाट पर हुई थी पूरी टीम की भावुक मुलाकात

आनंद एल राय ने बताया: “हिमांशु और मैं उस दिन झगड़ रहे थे। मैंने कहा – बिना इस सीन के बनारस से नहीं जाऊंगा। कुछ घंटे बाद वह गंगा घाट पर आया और जो सीन सुनाया, उसे सुनकर मैं भावुक हो गया। हमने तुरंत शूटिंग रोक दी और उसी दिन यह दृश्य फिल्माया।”

 

क्यों खास है ‘रांझणा’?

✓ बनारस की गलियों में बुनी गई अनोखी प्रेम कथा

✓ धनुष-सोनम की यादगार अदाकारी

✓ ए.आर. रहमान का लाजवाब संगीत

✓ इरशाद कामिल के दिल छू लेने वाले गीत

 

 

फिल्म आज भी अपने दर्शकों के दिलों में जिंदा है और इसकी ‘तुम तक’ से लेकर ‘पाइप्लाइन’ तक के गाने आज भी सुनने को मिल जाते हैं. कलर येलो प्रोडक्शंस की इस फिल्म ने साबित किया था कि सच्चा प्यार कभी खत्म नहीं होता, बस रूप बदल लेता है.