महासमुंद। बागबाहरा वनपरिक्षेत्र में करंट की चपेट में आने से एक नर भालू की मौत हो गई। वन विभाग के मुताबिक, यह घटना कक्ष क्रमांक 179 में हुई, जहां जंगली जानवरों के शिकार के लिए करंट का जाल बिछाया गया था। मृत भालू की उम्र लगभग 12 साल बताई जा रही है।
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और भालू के शव को अवराडबरी वन डिपो लाया गया। टीम ने घटनास्थल से भालू का टूटा हुआ जबड़ा और दांत भी बरामद किया है।
वन विभाग ने इस मामले में संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। विभाग का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।