यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर 12 राउंड फायरिंग, करीबी दोस्त पर भी हो चुका है हमला, पुलिस जांच में जुटी

गुरुग्राम। मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादवके गुरुग्राम स्थित घर पर रविवार तड़के फायरिंग की घटना से हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 5:30 बजे कुछ अज्ञात बदमाशों ने उनके घर के बाहर 10 से 12 राउंड फायरिंग की। गनीमत यह रही कि घटना के वक्त एल्विश यादव घर में मौजूद नहीं थे। फायरिंग की यह घटना एल्विश यादव के प्रशंसकों और स्थानीय लोगों के लिए चौंकाने वाली है। पुलिस ने मामला दर्ज कर CCTV फुटेज खंगालने और जांच शुरू** कर दी है। घटना के पीछे की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है।

पहले दोस्त पर हमला, अब एल्विश यादव निशाने पर?

दिलचस्प बात यह है कि इससे पहले एल्विश यादव के करीबी दोस्त और जाने-माने रैपर राहुल फाजिलपुरिया पर भी जुलाई महीने में गुरुग्राम में फायरिंग हो चुकी है। वह हमला बादशाहपुर स्थित साउदर्न पेरीफेरल रोड (SPR) पर हुआ था। उस समय भी हमलावर अज्ञात थे और रैपर बाल-बाल बच गए थे।

राहुल फाजिलपुरिया और एल्विश यादव का नाम इससे पहले सांपों के जहर से जुड़े एक विवाद में भी सामने आ चुका है। ऐसे में लगातार हो रही घटनाओं को महज संयोग मानना मुश्किल लग रहा है। दोनों हस्तियों पर हाल के महीनों में हुई फायरिंग से सवाल उठ रहे हैं कि क्या यह किसी आपराधिक गैंग का टारगेटेड प्रयास है?

पुलिस जुटी जांच में, सवाल खड़े

पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं दोनों हमलों के पीछे **कोई आपसी कनेक्शन तो नहीं है। अभी तक किसी भी आरोपी की पहचान या गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। फिलहाल, एल्विश यादव और राहुल फाजिलपुरिया दोनों सुरक्षित हैं, लेकिन इन घटनाओं ने गुरुग्राम में हाई-प्रोफाइल सेलेब्रिटीज़ की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *