बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में शासकीय हाई स्कूल मनबासा में परीक्षा समाप्त होते ही 11 छात्राएं अचानक बेहोश हो गईं, जिसके बाद स्कूल में हड़कंप मच गया। इनमें से 6 छात्राओं की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। सभी छात्राओं को तत्काल वाड्रफनगर सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
घटना का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है। जांच के बाद ही वास्तविक वजह सामने आने की संभावना है। सूचना मिलते ही शिक्षा विभाग के अधिकारी स्कूल पहुंच गए और हालात की जानकारी ली।
बीईओ श्याम किशोर जायसवाल ने बताया कि हाई स्कूल की छह–सात बच्चियों की तबीयत अचानक बिगड़ने की सूचना मिली थी। कुछ छात्राओं को कंपकंपी और रोने की शिकायत थी। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही एसडीएम, जिला शिक्षा अधिकारी और स्थानीय स्वास्थ्य अमले को अवगत कराया गया तथा डॉक्टर और नर्सों को स्कूल भेजा गया।
बीईओ ने बताया कि एसडीएम के निर्देश पर तत्काल वाहनों की व्यवस्था कर छात्राओं को सिविल अस्पताल वाड्रफनगर पहुंचाया गया। शिक्षा विभाग के कर्मचारी और एपीओ तीन वाहनों में बच्चियों और उनके परिजनों को अस्पताल लेकर पहुंचे।
फिलहाल पांच छात्राएं अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी स्थिति उपचार के बाद सामान्य बताई जा रही है। अधिकारियों ने कहा है कि डॉक्टरों की सलाह के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।