पखांजूर। गांधी जयंती के मौके पर शुष्क दिवस के दिन कांकेर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भाजपा के युवा नेता मिंटू सरकार उर्फ सोनू के घर दबिश दी। पुलिस को यहां से मध्यप्रदेश निर्मित 11 पेटी शराब मिली, जिसकी कीमत करीब 63 हजार रुपए आंकी गई है।
पुलिस को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि मिंटू सरकार अवैध शराब बिक्री का धंधा कर रहा है। मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर पखांजूर पुलिस ने शुभपल्ली स्थित उसके किराए के मकान पर छापा मारा। तलाशी के दौरान 528 पौव्वा यानी लगभग 95 लीटर शराब बरामद हुई।
फिलहाल आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि अवैध शराब कारोबार पर सख्ती से रोक लगाने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा।