नवोदय विद्यालय में प्रवेश चयन परीक्षा के लिए 1069 बच्चों ने दी मॉक टेस्ट

भानुप्रतापपुर। विकासखंड भानुप्रतापपुर में नवोदय परीक्षा में चयन के लिए शनिवार को 28 संकुल केंद्र में 1069 बच्चों का मॉक टेस्ट लिया गया। इसके लिए पूर्व में बच्चों को इस परीक्षा के लिए विशेष रूप से कोचिंग दी जा रही है।
संकुल केंद्र संबलपुर में प्राशा कराठी, पददापारा, सतनामीपारा, जनपद प्राशा संबलपुर, कन्या आश्रम संबलपुर, कन्या प्राशा संबलपुर, झालोपारा, गोडरीपारा, धनगुडरा के कुल 55 बच्चों में परीक्षा दिया। पीएमश्री प्राशा बोगर के प्रधानपठिका रेश्मा यादव ने बताया 34 बच्चों ने परीक्षा दिया। बीईओ सदे सिंह कोमरे ने बताया नवोदय विद्यालय में प्रवेश कक्षा छठवीं के लिए विशेष कोचिंग दी जा रही है। बच्चे परीक्षा की प्रक्रिया को जाने और परीक्षा की पैटर्न से अवगत कराया जा रहा है। इसमी जो बच्चे अच्छा अंक लाएंगे उन्हें फिर परीक्षा लिया जाएगा। कम अंक लाने वालों को फिर कोचिंग दी जाएगी। संकुल बोगर में संकुल समन्वयक शादिक कुरैशी, प्रधानपठिका सारिका देहारी, फूलबाई सिन्हा, होमीन खरांसु, योगेश्वरी उसेंडी, सबीना मोमीन, मनीषा उसारे आदि उपस्थित थे।