10 rupee coins now in circulation : व्यापारियों की पहल से बंद हुए 10 रुपये के सिक्के अब चलन में

10 rupee coins which were discontinued due to the initiative of traders are now in circulation

 नकली बताकर लेनदेन में हो रही थी दिक्कत

 

सरायपाली। भारत सरकार द्वारा जारी 10 रुपये के सिक्के को नकली बताकर अफवाह फैला दिए जाने के कारण कोई भी ग्राहक व व्यापारियों द्वारा इसे लेने से कतरा रहे थे । जिसके कारण 10 रुपये का सिक्का सरायपाली व आसपास के क्षेत्रों में चलन से बाहर हो गया था ।
10 रुपये का सिक्का चलन से बाहर हो जाने व 10 रुपये का नोट उपलब्ध नही होने तथा फटे पुराने होने के कारण कोई भी ग्राहक व दुकानदार इन नोटों को लेने से इनकार कर देता था जिसकी वजह से चिल्हर की किल्लत होने के कारण लें देंन भी प्रभावित हो रहा था । इन सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुवे सरायपाली के समस्त व्यापारी संघो के संयुक्त प्रयास से समस्या का समाधान निकाला गया । जिनके प्रयासों व पहल से वर्षो से बन्द पड़े 10 रुपये के सिक्के अब फिर नगर व क्षेत्रों में चलन में आ जाने से चिल्हर की समस्याओ से ग्राहकों व दुकानदारों को काफी राहत महसूस हो रही है।
इस संबंध में नगर के उत्साही व्यवसायी मनोज जैन, मुकेश अग्रवाल, नीरज अग्रवाल , मदन अग्रवाल, मोहन जैन आदि ने चिल्हर की समस्या से निपटने हेतु आपसी बैठक कर इस पर विचार विमर्श करते हुवे सुझाव मांगा गया । जिस पर सभी व्यापारी बंधुओ ने 3-4 मुद्दों पर सहमति दी गई ।जिसमें पूर्व में नकली बताए गए 10 रु के सिक्के जिसे लेनदेन में बन्द कर दिया गया था उसे पुन: चालू किया जाये। इसके लिए सभी व्यापारियों को लेंन देंन के लिए पोस्टर लगाए जाएं , ग्रामीण क्षेत्रो में भी इसे प्रचारित व प्रसारित किया जाये । इन सभी सुझावों को जब से स्वीकार किया गया है तबसे बन्द हो चुके 10 रुपया का सिक्का भी चलन में आ गया है। चलन में आने से काफी हद तक जीर्ण शीर्ण हो चुके 10 रुपये के नोट के विकल्प के रूप में व्यापारियों को काफी राहत मिली है ।
काफी वर्षो से 10 रुपये के सिक्के बन्द हो जाने के बाद इसे प्रारम्भ किये जाने में अभी थोड़ी ग्रामीण क्षेत्रो में ग्रामीणों में भ्रम जरूर है पर इसके समाधान के लिए लेंन देंन के अपील वाले पोस्टरों को भी ग्रामीण क्षेत्रो के व्यापारियों को वितरित किया जा रहा है इससे जागरूकता व जानकारी आने से भ्रम भी दूर होगा। पीहू डेली नीड्स के संचालक दिलीप गुप्ता ने बताया कि वे अपनी दुकानों में पहले भी 10 रुपये के सिक्कों के साथ सभी सिक्को को सहज ही स्वीकार करते थे और आज भी कर रहे हैं।
व्यापारियों की इस पहल व समझदारी भरे प्रयास को काफी सराहना मिल रही है व आम उपभोक्ताओं ने व्यापारियों व दुकानदारों का आभार व्यक्त किया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU