बिलासपुर। नवरात्र पर्व पर माता बम्लेश्वरी धाम डोंगरगढ़ पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे प्रशासन ने इस वर्ष भी विशेष इंतजाम किए हैं। रेलवे ने घोषणा की है कि 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक कुल 10 एक्सप्रेस ट्रेनों को डोंगरगढ़ स्टेशन में अस्थायी रूप से ठहराव दिया जाएगा। इन ट्रेनों में बिलासपुर-भगत की कोठी, बिलासपुर-बीकानेर, बिलासपुर-चेन्नई, बिलासपुर-पुणे और रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस शामिल हैं। इन सभी ट्रेनों को दोनों दिशाओं में 2-2 मिनट का स्टॉप दिया जाएगा।

रेलवे हर साल नवरात्र के समय डोंगरगढ़ स्टेशन पर विशेष ठहराव देता है क्योंकि इस दौरान लाखों श्रद्धालु मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए यहां पहुंचते हैं। भीड़ को देखते हुए इस बार भी यात्रियों की सुविधा के लिए कई अहम कदम उठाए गए हैं।
मेमू सेवाओं में भी विस्तार किया गया है। गोंदिया-दुर्ग मेमू को 9 दिन के लिए रायपुर तक बढ़ाया गया है। यह ट्रेन गोंदिया से दुर्ग पहुंचने के बाद भिलाई नगर, पावर हाउस, देवबलौदा, कुम्हारी, सरोना जैसे स्टेशनों से होकर रायपुर जाएगी। इसी तरह रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू को गोंदिया तक बढ़ाया गया है। यह डोंगरगढ़ से चलकर गुदमा, आमगांव, धानौली, सालेकसा, दरेकसा और पनिया-जोब जैसे स्टेशनों से गुजरते हुए गोंदिया पहुंचेगी।

यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए दुर्ग और डोंगरगढ़ के बीच 9 दिन के लिए एक मेमू स्पेशल ट्रेन भी चलाई जाएगी। यह ट्रेन दुर्ग से रसमरा, मुरहीपार, परमलकसा, राजनांदगांव, बकल, मुसरा और जटकन्हार होते हुए डोंगरगढ़ पहुंचेगी।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इन अतिरिक्त व्यवस्थाओं से श्रद्धालुओं को यात्रा करने में काफी आसानी होगी। त्यौहार के दौरान ट्रेनों में होने वाली भीड़ को देखते हुए यह कदम यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा दोनों के लिहाज से जरूरी है। प्रशासन का अनुमान है कि इन व्यवस्थाओं से इस बार डोंगरगढ़ पहुंचने वाले लाखों श्रद्धालुओं की यात्रा और भी सुगम होगी।