लूट के 04 नकाबपोश आरोपीयो तथा 01 विधि से संघर्षरत बालक को 24 घण्टे के भीतर किया गया गिरफ्तार

ग्राम रतेसरा में एन एच 30 पर अपने घर से सुबह मार्निंग वॉक पर टहलने निकला था पीड़ित

चारामा – पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 05.12.2024 रतेसरा निवासी योगेश कांगे घर से रोज की तरह सुबह 05.00 बजे के लगभग गांव रतेसरा एन.एच. 30 मार्ग पर मार्निंग वाक पर निकला था, कि उनके घर से जाने के कुछ समय बाद 05.15 बजे उनकी पत्नी को सूचना मिला की योगेश कांगे घायल हालत में सड़क के किनारे पडा है। सूचना मिलने पर वह अपने देवर तेजेश कांगे के साथ जाकर देखी तो उसके पति योगेश कांगे एन. एच.30 मेन रोड में मन्नू राम जुर्री के घर के पास रोड किनारे जमीन पर पड़े थे जिनके पेट व कमर दो स्थानों से खुन निकल रहा था। गांव वालों की सहायता से वह अपने पति योगेश कांगे को चारामा सरकारी अस्पताल में ईलाज के लिए लायी तब उसके पति योगेश कांगे ने बताया की कांकेर की ओर से आ रहे मोटर सायकल सवार तीन नाकाबपोश व्यक्तियों के द्वारा चाकू मारकर उसे घायल करने के बाद उसके पर्स को लुटकर ले गये हैं जिसमें 700 रूपये, आधार कार्ड एवं अन्य दस्तावेज हैं। मेरे आहत पति का ईलाज चारामा अस्पताल में चल रहा है। जब मैं सरकारी अस्पताल चारामा में थी उसी समय मचांदूर गांव के रहने वाले धनंजय निषाद को भी ईलाज के लिए अस्पताल लाये थे जो बताया की तीन नाकाबपोश बाईक सवार द्वारा मचांदूर नाका के पास जांघ में चाकू मारकर वीवो कंपनी के मोबाईल को लुटकर ले गये हैं, कि लिखित रिपोर्ट पर थाना चारामा में अपराध कमांक 170/2024 धारा 309(4), 309 (6), 3 (5) भारतीय न्याय संहिता पंजीचद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान वरिष्ट पुलिस अधीक्षक कांकेर आई. के. ऐलिसेला (भा.पु.से.) के निर्देशन में, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिन्हा (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में तथा श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कांकेर मोहसीन खान (रा.पु.से.) के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक दिलेश्वर चन्द्रवंशी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये प्रकरण में विवेचना के दौरान घटना स्थल का सुक्ष्मता से निरीक्षण किया जाकर राष्ट्रीय राजमार्ग 30 घटना स्थल के आसपास तथा रूट में लगे हुये समस्त सीसीटीडी कैमरा का फूटेज प्राप्त कर बारिकी से आवलोकन किया गया तथा सायबर सेल कांकेर से समन्वय स्थापित कर घटना के संबंध में तकनीकि विवरण प्राप्त किया तथा आरोपीयों के पतासाजी के कम में घटना स्थल के आसपास मुखबीर तैनात किया गया। जिससे ज्ञात हुआ कि कांकेर की ओर से 01 मोटर सायकल में सवार तीन नकाबपोश आरोपीयों के द्वारा उक्त घटना कारित की गयी है। यह घटना के पश्चात ग्राम मचांदूर राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में भी एक व्यक्ति के उपर चाकू से हमला कर उससे उसके मोबाईल तथा अन्य समाग्री लूट कर ले गये हैं। उक्त दोनों घटनाओं को दृष्टिगत कर जिला बालोद को सूचित करते हुये राष्ट्रीय राजमार्ग में लगे सभी सीसीटीव्ही केमरा का फूटेज प्राप्त किया गया। कार्यवाही के दौरान अन्ततः घटना में शामिल संदेहीयों को चिन्हाकिंत कर ग्राम बालोदगहन, जिला बालोद एवं रायपुर से पकडने में सफलता प्राप्त हुआ। हिरासत में लेकर आरोपी दीपांशु साहू पिता नरेन्द्र साहू उम्र 21 साल निवासी गौरी नगर धमतरी थाना धमतरी जिला धमतरी (छ0ग0 ), जुबैर खान पिता आदिल खान उम्र 20 साल निवासी रिसाईपारा गायत्री मंदिर के पास धमतरी थाना धमतरी जिला धमतरी , अनिकेत मसीह पिता आषीश मसीह उम्र 19 साल निवासी बालोदगहन थाना पुरूर जिला बालोद (छ ०ग०) ,ईरन नंदा पिता इमानवेल नंदा उम्र 22 साल निवासी बालोदगहन थाना पुरूर जिला बालोद (छ०ग०) से पूछताछ करने पर आरोपीयों द्वारा दिनांक घटना समय को ग्राम रतेसरा मेन रोड में व्यक्ति को चाकू से वार कर उसके पर्स को लूट कारित करना एवं मचांदूर मेन रोड में भी एक अन्य व्यक्ति को चाकू मारकर उसके मोबाईल का लूट कारित करने का अपराध घटित करना स्वीकार किये। बाद आरोपी बताये अनुसार घटना में दीपांशु साहू की मोटर सायकल सीजी 05 ए एन 1425 काला रंग का बजाज पल्सर एवं बटन चाकू, लूट की नगदी रकम 500रू व मोबाईल बरामद किया गया। आरोपीयों के अपराध सबूत पाये जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय कांकेर में पेश किया गया है।वही आरोपियों को न्यायालय मैं पेश करने के पहले चारामा थाने से लेकर कोरर चौक तक पैदल ले जाया गया,ताकि लोगों मैं अपराध के प्रति डर और जागरूकता भी आ सके,वही पुलिस की इस कार्यवाही से आम जनता मैं भी पुलिस के प्रति भरोसा बढ़ा हैं।

संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी चारामा निरीक्षक दिलेश्वर चन्द्रवशी, निरीक्षक प्रेम प्रकाश अवधिया, सउनि प्रदीप यादव, भाकेश पटेल, आर० रामेश्वर कोडोपी आर० जितेन्द्र नाग आर० बलराम सिन्हा, आर० राजेश भारकर, भागीरथी मण्डावी विष्णु मण्डावी, एवं सायबर सेल काकेर प्र०आर० मनीराम भाई, आर० तिरथ दिवाकर, आर० शैलेन्द्र साहू, आर० हिमेश्वर मण्डावी आर० दिनेश ध्रुव का विशेष योगदान रहा