Chauhan Greenvalley- चौहान ग्रीनवेली में महिला गार्ड से छेड़छाड़ करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार

रमेश गुप्ता
भिलाई। चौहान ग्रीनवेली में महिला सिक्युरिटी गार्ड से छेड़छाड़ करने वाले 04 आरोपी को स्मृति नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर गिरफतार कर आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एसयूव्ही कार बरामद किया है।

स्मृति नगर चौकी प्रभारी गुरविन्दर सिंह संधू ने बताया कि 2 फरवरी को प्रार्थीया ने लिखित शिकायत आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि यह दिनांक 01 फरवरी के रात्रि 09 बजे प्रात: 09 बजे के मध्य यह घटना स्थल ग्रीनवेली कालोनी मेन गेट के पास चौकी स्मृतिनगर कि रिपोर्ट पर अपराध क्र. 141/25 धारा 74,296,351(2),3(5) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार शुक्ला एवं अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) सुखनंदन राठौर के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक सत्यप्रकाश तिवारी के मार्गदर्शन में आरोपी की पतातलाश हेतु निरीक्षक राजेश मिश्रा थाना प्रभारी सुपेला द्वारा टीम गठित कर आरोपी एसयूव्ही कार क्रमांक सीजी 04 एलके 0110 में सवार सौम्यदीप, लखवीर सिंह, तेजपाल सिंह एवं अनंत शर्मा को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। आरोपी के कब्जे से एसयूव्ही कार क्र. सीजी 04 एलके 0110 को पेश करने पर समक्ष गवाहान वजह सबूत मे जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है।
आरोपी 01. सौम्यदीप सिंह पिता संजय पाण्डेय 20 साल साकिन अनुष्ठा रेसिडेसी प्लाट नं 15 जुनवानी चौकी स्मृति नगर 02. अंनत शर्मा पिता शेषनारायण शर्मा उम्र 20 साल साकिन नयापारा वार्ड क्रमांक 01 दुर्ग थाना दुर्ग 03.तेजपाल सिंग उर्फ तेजी पिता हरदेव सिंग 27 साल साकिन दीनदयाल कालोनी जुनवानी चौकी स्मृति नगर 4.लखवीर सिंग उर्फ लक्की पिता सत्यजीत सिंग उम्र 19 साल साकिन चौहान ग्रीन वैली डी 11 फ्लोर जुनवानी चौकी स्मृति नगर थाना सुपेला को तत्वरित कार्यवाही कर 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Related News